
श्रद्धा कपूर को काम शुरु करने की इजाजत नहीं देंगे पापा शक्ति कपूर, जानिए वजह
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के बावजूद भी इस महामारी को रोका नहीं जा सका है।
वहीं लॉकडाउन के पांचवे सत्र में लोगों को काम को फिर से शुरु करने की इजाजत भी मिल गई है। वहीं फिल्मी हस्तियों को कुछ काम करने की अनुमति दे दी गई है।
वहीं दूसरी ओर अब दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा है कि वह अब भी श्रद्धा कपूर को काम नहीं करने देंगे।
सावधानी
किसी सदस्य को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे शक्ति
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने मेकर्स को ऐहतियात बरतते हुए काम शुरु करने की अनुमति दी है। वहीं शक्ति कपूर का मानना है कि हालात अब भी बहुत खराब है।
उन्होंने हाल ही में TOI से बातचीत के दौरान कहा है, "मैं न तो खुद काम करने के लिए घर से बाहर जाऊंगा और न ही अपने घर के किसी सदस्य को जाने दूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी श्रद्धा को काम पर लौटने की इजाजत नहीं दे सकता।"
खतरा
इस समय बाहर जाना बेहद खतरनाक- शक्ति कपूर
शक्ति कपूर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि खतरा अभी कम हुआ है। मुझे लगता है कि अभी तो हालात और बुरे होने वाले हैं। मुझे पता है कि काम जरूरी है। लेकिन जिंदगी इससे कई ज्यादा जरूरी है।"
उन्होंने आगे कहा, "इस समय बाहर जाना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए घर पर बैठना ही बेहतर विकल्प है।"
शक्ति अपने इस इंटरव्यू में अपने दोस्तों को भी अभी काम न शुरु करने की सलाह दी है।
आंकड़े
हर दिन बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
इस समय कोरोना वायरस के कारण देश के हालातों देखकर शक्ति कपूर की चिंता बिल्कुल सही लगती है।
इस समय महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 97,648 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 3,590 लोगों की मौत हुई है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो अब तक 2,97,535 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं, वहीं 8,498 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।
जानकारी
इस फिल्म में दिखेंगी श्रद्धा
श्रद्धा कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 'बागी 3' में देखा गया था। इन दिनों वह लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हो पाया है।