रेलवे ने 12 अगस्त तक रद्द की सभी नियमित रेलगाड़ियां, बुकिंग का मिलेगा पूरा रिफंड
देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 12 अगस्त तक सभी रेल सेवाओं को निलंबित रखने का फैसलाा किया है। रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नियमित समय-सारिणी वाले रेलगाड़ियों में 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए बुक की गईं सभी टिकटें रद्द की जाती है। इनके बदले में यात्रियों को पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के कारण मार्च से ठप है रेलगाड़ियों का संचालन
सरकार ने 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था। इसके कारण रेलवे की नियमित सेवाओं पर रोक लग गई थी। इसके बाद रेलवे ने लगभग डेढ़ महीने के अंतराल के बाद 12 मई से सीमित सेवाएं शुरू की थी। इसके बाद दूसरे चरण में 1 जून से कुछ और रेलगाड़ियां शुरू की गईं। इनके अलावा प्रवासी मजूदरों को उनके घर पहुंचाने के लिए 1 मई से देशभर में 4,000 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां भी चलाई जा रही हैं।
कौन सी रेलगाड़ियां रद्द हुईं और कौन सी चलेंगी?
श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों के साथ-साथ मई और जून में शुरू की गई रेलों को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं 1 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राजधानी रेलों के रूटों पर चल रहीं स्पेशल और 1 जून से चलाई गईं 100 नई रेलगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की आवाजाही के लिए चलाई गईं रेल सेवाएं भी जारी रहेंगी।
इन रेलगाड़ियों का संचालन रहेगा जारी
1 जून से रेलवे ने 17 जन शताब्दी, पांच दुरंतो और कई एक्सप्रेस और मेल समेत 100 रेलगाड़ियों को देश के अलग-अलग हिस्सों में पटरी पर उतारा था। इनका संचालन भी जारी रहेगा।
लॉकडाउन से पहले रोजाना होता था 12,000 रेलगाड़ियों का संचालन
रेलवे बोर्ड ने कहा कि जिन लोगों ने 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए टिकट बुक की है, उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोगों ने लॉकडाउन से पहले ही नियमित रेलगाड़ियों में सफर के लिए टिकटें बुक की थीं। उन यात्रियों को पूरा पैसा वापस लौटाने के लिए ये बुकिंग रद्द की जाती है। बता दें, लॉकडाउन से पहले रेलवे रोजाना 12,000 रेलगाड़ियों का संचालन करता था।
रेल सेवाएं कब से बहाल होंगी?
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने फिलहाल 12 अगस्त तक सेवाओं को निलंबित कर दिया है। इस आदेश के हिसाब से देखा जाए तो अगर हालात में सुधार होते हैं तो 13 अगस्त से सेवाओं को बहाल किया जा सकता है। रेलवे नियमित अंतराल पर सवारियों की संख्या का जायजा ले रहा है। अगर जरूरत महसूस हुई तो पहले कुछ स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा सकती हैं।