
लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तय करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मिले अमित शाह
क्या है खबर?
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। शाह प्रधानमंत्री से मिलने उनके आवास गए थे।
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति के बारे में चर्चा हुई थी।
गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार को समाप्त हो रहा है।
माना जा रहा है कि सरकार कम पाबंदियों के साथ लॉकडाउन को दो सप्ताह और आगे बढ़ा सकती है।
बातचीत
अमित शाह ने की मुख्यमंत्रियों से चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले अमित शाह ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत कर सुझाव लिए थे। कई राज्यों ने सुझाव दिया कि हालात अभी भी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं हैं इसलिए लॉकडाउन जारी रखने की जरूरत है।
कई राज्यों ने जहां लॉकडाउन के अगले चरण के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है तो कुछ केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं।
लॉकडाउन
गोवा ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
गोवा ने केंद्र सरकार को लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ाने का सुझाव दिया है।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैंने गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बात की। मुझे लगता है लॉकडाउन 15 दिनों के लिए और बढ़ना चाहिए। मैं मांग करता हूं कि इस बार पाबंदियों में ज्यादा छूट दी जाए। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खुलने की इजाजत हो। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए लॉकडाउन जरूरी है।"
संभावना
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान
सूत्रों ने बताया कि अमित शाह सुबह लगभग पौने 12 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। दोनों नेताओं ने देश में संक्रमण की स्थिति, लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति और दूसरी जरूरी चीजों पर चर्चा की।
मीडिया में खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में लॉकडाउन के पांचवे चरण का ऐलान कर सकते हैं।
पूरे देश की बजाय इस बार का लॉकडाउन चुनिंदा शहरों पर केंद्रित होगा, जहां सर्वाधिक मामले हैं।
लॉकडाउन
देश में 25 मार्च से जारी है लॉकडाउन
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए भारत सरकार ने 25 मई को लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद से तीन बार इसे बढ़ाया जा चुका है।
हर बार पहले के मुकाबले ज्यादा रियायतें मिलती गईं। अब देश में चुनिंदा रूट पर रेल सेवा और सीमित संख्या में घरेलू उड़ानों का संचालन हो रहा है।
कई राज्यों में सार्वजनिक यातायात का संचालन भी शुरू हो गया है। हालांकि, इस दौरान संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
कोरोना वायरस
संक्रमण के मामले में शीर्ष नौ देशों में भारत
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन देश में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए।
ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं और इसी के साथ भारत नौवां सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।
देश में अब तक 1,65,799 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और कुल मृतकों की संख्या 4,706 हो गई है।