Page Loader
ट्रंप ने साल के अंत तक निलंबित किए H-1B वीजा, योग्यता आधारित सिस्टम बनाने का निर्देश

ट्रंप ने साल के अंत तक निलंबित किए H-1B वीजा, योग्यता आधारित सिस्टम बनाने का निर्देश

Jun 23, 2020
10:19 am

क्या है खबर?

सोमवार को अपने एक आदेश के जरिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी कामगारों को दिए जाने वाले H-1B समेत अन्य कई तरह के वीजाओं को साल के अंत तक निलंबित कर दिया। इसके अलावा ट्रंप ने अपने प्रशासन को H-1B वीजा सिस्टम में सुधार करने और लॉटरी सिस्टम को बदलकर योग्यता पर आधारित सिस्टम बनाने का निर्देश भी दिया है। इस आदेश के पीछे ट्रंप का मकसद अमेरिकी नागरिकों के लिए अधिक नौकरी पैदा करना है।

H-1B वीजा

क्या होता है H-1B वीजा?

H-1B वीजा एक गैर-प्रवासी वर्क वीजा होता है। विदेश के जिन लोगों को अमेरिका में काम करने का प्रस्ताव मिल चुका है, वे इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं और ये मुख्यतौर पर ऐसे कुशल कर्मचारियों को दिया जाता है जिनकी अमेरिका में कमी है। ये वीजा छह साल के लिए वैध होता है और इसे प्राप्त करने वाले लोग अमेरिका में स्थायी निवास (PR) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

हर साल 85,000 H-1B वीजा देता है अमेरिका

अमेरिका हर साल 85,000 H-1B वीजा देता है और पिछले साल इसले लिए 2.25 लाख आवेदन आए थे। इनमें से 70 प्रतिशत वीजा भारत के IT प्रोफेनल्स के खाते में जाते हैं और इसलिए ट्रंप का ये आदेश उनके लिए एक बड़ा झटका है।

आदेश

इन वीजाओं को किया गया निलंबित

ट्रंप ने जिन वीजाओं को निलंबित किया है उनमें H-1B के अलावा H-2B वीजा भी शामिल हैं जो कम कुशल विदेशी कामगारों को दिया जाता है। खाद्य पदार्थों के उद्योगों में काम करने वाले विदेशियों को H-2B वीजा मिलता रहेगा। इसके अलावा H-1B और H-2B वीजाधारकों के पति-पत्नी को दिए जाने वाले H-4 वीजा, इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर से संबंधित L1 वीजा और डॉक्टरों और शोधकर्ताओं को दिए जाने वाले J1 वीजा को भी निलंबित कर दिया गया है।

बयान

निलंबन से अमेरिकियों के लिए पैदा होंगी 5.25 लाख नौकरियां

ट्रंप के आदेश के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस आदेश से 2020 के अंत तक कुल 5.25 लाख नौकरियां मुक्त होंगी जो अमेरिकी नागरिकों को दी जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रंप का ध्यान अर्थव्यवस्था के कोरोना वायरस संकट से बुली तरह प्रभावित होने के बाद अमेरिकी को जल्द से जल्द काम पर वापस लौटाना है। ये आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेगा और कोरोना वायरस से संबंधित काम कर रहे डॉक्टरों और शोधकर्ताओं को इससे छूट मिलेगी।

सुधार

सैलरी के आधार पर वीजा सिस्टम बनाने का निर्देश

वीजाओं के निलंबन के अलावा ट्रंप ने अपने प्रशासन को H-1B सिस्टम में सुधार का निर्देश भी दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पहले लॉटरी के आधार पर वीजा निर्धारित किए जाते थे, लेकिन अब ये योग्यता पर आधारित होंगे और जिन 85,000 आवेदकों की सैलरी सबसे अधिक होगी, उन्हें H-1B वीजा दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इससे सुनिश्चित होगा कि केवल अति कुशल विदेशी कामगार ही अमेरिका आएं और बाकी नौकरियां अमेरिकी लोगों के लिए बची रहें।