
टमाटर फ्लू को लेकर केंद्र के दिशानिर्देश, कहा- डेंगू और कोरोना से नहीं जुड़ी है बीमारी
क्या है खबर?
देश में टमाटर फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र ने राज्यों को कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं।
इनमें कहा गया है कि टमाटर फ्लू किसी भी तरह कोरोना वायरस, मंकीपॉक्स, डेंगू और चिकनगुनिया से जुड़ी हुई नहीं है। यह एक अलग बीमारी है जो मुख्य तौर पर 1-10 साल के बच्चों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यस्कों को निशाना बनाती है। इसके इलाज के लिए दवा नहीं है और आसपास साफ-सफाई रखना ही इससे बचने का सर्वोत्तम उपाय है।
जानकारी
क्या है टमाटर फ्लू?
टमाटर फ्लू एक प्रकार का बुखार है जो ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चों में पाया गया है।
इससे संक्रमित होने वाले बच्चों के शरीर पर चकत्ते और छाले हो जाते हैं। ये चकत्ते और छाले लाल रंग के होते हैं, इसलिए इसे टमाटर फ्लू कहा जाता है।
केरल, तमिलनाडु, हरियाणा और ओडिशा में अभी तक इसके 80 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। बाकी जगहों पर इसके मामले नहीं मिले हैं।
दिशानिर्देश
केंद्र ने राज्यों को क्या बताया?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि भले ही इससे संक्रमित मरीज में वायरल इंफेक्शन जैसे लक्षण नजर आते हैं, लेकिन यह किसी भी तरह कोरोना, मंकीपॉक्स, डेंगू और चिकनगुनिया से जुड़ी नहीं है। यह आमतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों में पाई जाने वाली कॉमन HFMD (हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज) का एक वेरिएंट हो सकता है।
साफ-सफाई का ध्यान न रखने पर नवजात भी इससे संक्रमित हो सकते हैं।
लक्षण
क्या हैं टमाटर फ्लू के लक्षण?
टमाटर फ्लू से संक्रमण के मुख्य लक्षण शरीर पर लाल रंग के चकत्ते और छाले होना, त्वचा में जलन और शरीर में पानी की कमी होना हैं।
इसके अलावा संक्रमित बच्चों में तेज बुखार, बदन दर्द, जोड़ों में सूजन, थकान, पेट में थकान, उल्टी, दस्त, हाथ और घुटनों का रंग बदलना, खांसी, छींक और नाक बहने जैसे लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं।
ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत बच्चे की जांच कराएं।
जानकारी
टमाटर फ्लू से कैसे निपटें?
बच्चे में टमाटर फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उससे परामर्श लें। संक्रमित बच्चों को अपने छालों को खुजलाने से बचना चाहिए और स्वच्छता और सफाई का ख्याल रखना चाहिए। अत्यधिक मात्रा में पानी के साथ आराम इसमें फायदेमंद है।
ऐहतियात
संक्रामक है टमाटर फ्लू, बच्चों का रखें विशेष ख्याल
टमाटर फ्लू एक संक्रामक बीमारी है। यह एक तरह छूत की बीमारी है जो छूने से फैलती है।
यदि आपके आसपास कोई इस बीमारी से पीड़ित है तो उससे दूरी बनाकर रखें और खासकर बच्चों को मरीज के करीब न आने दें। फिर भी यदि बच्चे इसकी चपेट में आए जाएं तो उन्हें अलग रखें और उसके करीब कम से कम जाएं।
राहत की बात यह है कि इससे अभी तक किसी की मौत होने की सूचना नहीं है।