12 मार्च को होने वाली NEET-PG परीक्षा 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET-PG परीक्षा 2022 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 12 मार्च, 2022 को होने वाली थी। जल्द ही परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। छात्र NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे क्योंकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनकी इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पाई है। इसी मांग को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
अब कब होगी परीक्षा?
न्यूज एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक, NEET-PG 2022 को छह से आठ हफ्तों के लिए स्थगित किया जा रहा है। इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि अब यह परीक्षा अप्रैल के महीने में हो सकती है।
परीक्षा स्थगित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका
बता दें कि NEET-PG परीक्षा को स्थगित कराने के लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें दावा किया गया था कि MBBS पास छात्र कोविड-19 के चलते अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं और इस वजह से वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। फिलहाल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अभी फैसला नहीं आया है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में इन छात्रों ने दायर की थी याचिका
यह याचिका छह MBBS स्नातकों ने दुबे लॉ चेम्बर के माध्यम से दायर की है। याचिकाकर्ताओं की मांग है कि जब तक परीक्षा के लिए अनिवार्य शर्ते पूरी नहीं हो जातीं, तब तक के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। याचिकर्ताओं का कहना है कि सैकड़ों MBBS उत्तीर्ण छात्रों की इंटर्नशिप कोविड-19 महामारी को संभालने के दौरान बाधित हुई है जिसकी वजह से वह NEET-PG परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
दायर याचिका का अब क्या होगा?
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के एक वरिष्ठ वकील के मुताबिक, जो याचिका छात्रों की तरफ से दाखिल की गई है, वह निरस्त हो जाएगी। वजह बताते हुए वकील ने कहा, जब सरकार ने ही छात्रों की मांग को पूरा कर दिया है तो याचिका निरस्त हो जाती है। आपको बता दें कि छात्रों की मांग भी थी कि NEET-PG परीक्षा 2022 को स्थगित कर दिया जाए, ताकि इंटर्नशिप को पूरा किया जाए।