भारत में ओमिक्रॉन बना कोरोना वायरस का सबसे प्रमुख वेरिएंट, और बढ़ सकते हैं मामले- सरकार
कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण भारत वर्तमान में महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है। प्रतिदिन लाखों की संख्या नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान में ओमिक्रॉन देश में कोरोना वायरस का सबसे प्रमुख वेरिएंट बन गया है। इसके कारण मामलों में बड़ा उछाल आने के संकेत भी मिले हैं। वर्तमान में सामने आ रहे नए मामलों में सबसे अधिक मामले ओमिक्रॉन के ही हैं।
"ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.2 के सबसे अधिक मामले"
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "देश में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में ज्यादातर ओमिक्रॉन के हैं। इसके कारण देश के कुछ विशेष भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्रों में और अधिक मामले बढ़ने के संकेत मिले हैं।" उन्होंने कहा, "इस देश में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.2 के सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। इस पर निगरानी जारी है और अभी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ये तेजी से फैल रहा है।"
10 राज्यों में हैं 77 प्रतिशत सक्रिय मामले- अग्रवाल
अग्रवाल ने कहा कि देश में इस समय कुल सक्रिय मामलों की संख्या 22,02,472 हैं। इनमें से 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में तीन लाख से अधिक तथा आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि 11 राज्यों में 50,000 से अधिक, 14 राज्यों में 10,000-50,000 के बीच और 11 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं। देश में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 17.75 प्रतिशत है।
"वैक्सीन की वजह से हो रही कम मौतें"
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा, "महामारी की तीसरी लहर में पहले की लहरों की तुलना में मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है। 90 प्रतिशत से अधिक मामले हल्के से मध्यम गंभीरता के साथ होम आइसोलेशन में हैं और ऑक्सीजन और ICU बेड की आवश्यकता वाले मामलों की संख्या भी कम है।" उन्होंने कहा, "देश में यह स्थिति बेहतर वैक्सीनेशन कवरजे के कारण ही है।"
डॉ भार्गव ने की वैक्सीन लगवाने की अपील
डॉ भार्गव ने कहा, "अब तक 95 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली और 74 प्रतिशत को दोनों खुराकें लग चुकी है। 97 लाख से ज्यादा की आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है।" उन्होंने कहा, "पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं और अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना वायरस से लड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे में सबको समय पर वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने अन्य बीमारियों से जुझ रहे लोगों से विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है।"
अभी खत्म नहीं हुआ है डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप- डॉ सुजीत
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ सुजीत कुमार सिंह ने कहा, "देश में भले ही ओमिक्रॉन प्रमुख वेरिएंट बन गया, लेकिन डेल्टा वेरिएंट के भी मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह बड़ी चिंता का कारण है।" उन्होंने कहा, "जनवरी में डेल्टा के 1,578 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इसका प्रकोप अधिक है। दिल्ली में भी डेल्टा के मामले मिल रहे हैं। ऐसे में इसका प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आए और 573 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,03,71,500 हो गई है। इनमें से 4,91,700 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 22,02,472 हो गई है। ये लगातार तीसरा ऐसा दिन है जब सक्रिय मामले घटे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है।