ओम प्रकाश चौटाला का कमाल, 87 साल की उम्र में पास की कक्षा 12 की परीक्षा
क्या है खबर?
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने ये साबित कर दिया है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।
चौटाला ने 87 की उम्र में कक्षा 12 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की हैं।
वह महाराणा प्रताप की 428वीं जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर भिवानी पहुंचे थे, जहां पर हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों ने सम्मान के साथ उन्हें दोनों कक्षाओं की मार्कशीट सौंपी।
कक्षा 10
चौटाला ने 82 की उम्र में पास की थी कक्षा 10 की परीक्षा
जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर (JBT) घोटाले में 2013 से 2 जुलाई, 2021 तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट चुके चौटाला ने इस दौरान ही अपनी पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया था।
चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा 10 पास की थी।
कक्षा 12
हरियाणा बोर्ड ने समय पर घोषित नहीं किया था चौटाला का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम
इसके बाद 2021 में चौटाला ने हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत कक्षा 12 की परीक्षा दी थी।
हालांकि उनका परिणाम रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने कक्षा 10 की अंग्रेजी की परीक्षा पास नहीं की थी। दरअसल, कक्षा 10 में उन्होंने अंग्रेजी की जगह उर्दू का पेपर दिया था।
इसके बाद अगस्त, 2021 में उन्होंने अंग्रेजी का पेपर दिया और 100 में से कुल 88 नंबर हासिल किए।
बयान
परिणाम रोकने पर बोर्ड ने क्या कहा?
परिणाम रोकने की वजह बताते हुए हरियाणा ओपन बोर्ड ने बताया कि चौटाला ने कक्षा 10 में NIOS से परीक्षा दी थी और उन्होंने अंग्रेजी या हिंदी का पेपर नहीं दिया था।
कक्षा 12 की परीक्षा उन्होंने हरियाणा ओपन बोर्ड से दी थी और हरियाणा बोर्ड के नियमों के मुताबिक राज्य बोर्ड से कक्षा 12 पास करने के लिए छात्र का कक्षा 10 में हिंदी या इंग्लिश विषय में पास होना जरूरी है, जो उन्होंने नहीं किया था।
बधाई
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी बधाई
चौटाला पर आधारित एक फिल्म भी बनी है जो 7 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई थी। दसवीं फिल्म में अभिषेक बच्चन और निरमत कौर हैं।
चौटाला पर आधारित ये फिल्म एक भर्ती घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद तिहाड़ जेल में सजा काटने के दौरान बनी है। सजा काटने के दौरान वह अपनी कक्षा 10 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'बधाई !!! # दसवीं'।