LOADING...
केंद्र सरकार ने कहा- सभी जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में मौजूद, स्टॉक न करें
केंद्र सरकार ने कहा कि सभी जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं

केंद्र सरकार ने कहा- सभी जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में मौजूद, स्टॉक न करें

लेखन आबिद खान
May 09, 2025
04:50 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान से तनाव के बीच खबरें हैं कि कई जगहों पर लोग राशन और पेट्रोल-डीजल जैसे सामान का स्टॉक कर रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बयान जारी किया है। सरकार ने कहा कि देश में राशन से लेकर ईंधन तक सभी जरूरी सामानों का पर्याप्त भंडार मौजूद है। सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो घबराहट में इन सामानों को इकट्ठा न करें।तेल

बैठक

सभी वस्तुओं की कीमतें स्थिर- अधिकारी

दरअसल, आज दिल्ली में कई अहम मंत्रालयों की उच्च स्तरीय बैठकें हुईं। इसके बाद अधिकारियों ने कहा, "सभी आवश्यक वस्तुओं- खाद्य, उर्वरक से लेकर ईंधन तक का पर्याप्त भंडार है, क्योंकि आपूर्ति लाइनें पूरे देश में कीमतों पर किसी भी प्रभाव के बिना निर्बाध रूप से काम कर रही हैं। रेल, सड़क और हवाई माल ढुलाई में कोई व्यवधान नहीं है। लगभग 500 बाजारों में प्रमुख वस्तुओं के मूल्य स्थिर हैं और इनकी रोजाना भरपाई की जा रही है।"

जमाखोरी

जमाखोरी पर सरकार की नजर

हिंदुस्तान टाइम्स को एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए सरकार प्रमुख कृषि उपज बाजार समितियों के साथ संपर्क में है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई मुनाफाखोरी और जमाखोरी न हो।" उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) लागू करेगी। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ वस्तुओं को ESMA के तहत आवश्यक श्रेणी में लाया गया था।

बयान

कृषि मंत्री- हमारे कृषि भंडार भरे हुए

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, "हमारे कृषि भंडार भरे हुए है। हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे। हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, नागरिकों पर नहीं। कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करना है। हमारे पास गेहूं, चावल या अन्य अनाज पर्याप्त मात्रा में है। जवान सीमा पर तैनात हैं और वैज्ञानिक खेतों में किसानों के साथ हैं। किसानों के साथ काम करना और उत्पादन बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।"

तेल कंपनियां

तेल कंपनियां बोलीं- पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस का पर्याप्त स्टॉक

तेल कंपनियों ने कहा है कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस का पर्याप्त स्टॉक है और लोग घबराकर खरीदारी न करें। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इस संबंध में बयान जारी किए हैं। इंडियन ऑयल ने कहा, "इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है।"

तनाव

पहलगाम हमले के बाद जारी है तनाव

पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद ऐसी घटनाओं में और तेजी आ गई है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। कल पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू में कई ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था। हालांकि, भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने इस हमले को नाकाम करते हुए 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए।