Page Loader
नए आधार ऐप की क्या है खासियत? जानिए कैसे करें इसका उपयोग 
केंद्र सरकार ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है

नए आधार ऐप की क्या है खासियत? जानिए कैसे करें इसका उपयोग 

Apr 09, 2025
08:07 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिससे आधार से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल अब और आसान हो गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 अप्रैल को यह ऐप पेश किया। इस ऐप की मदद से यूजर्स मोबाइल से ही डिजिटल तरीके से पहचान साबित कर सकते हैं। अब किसी को आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI के सहयोग से तैयार यह ऐप पूरी तरह से डिजिटल सुविधा प्रदान करता है।

सुविधाएं 

ऐप की खास सुविधाएं 

नए आधार ऐप में फेस ID प्रमाणीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। यह ऐप यूजर की सहमति से सिर्फ जरूरी डाटा ही साझा करता है। अब आधार सत्यापन UPI की तरह सरल हो गया है, जिसमें केवल एक स्कैन से काम हो जाता है। इसके अलावा, ऐप में QR कोड स्कैनिंग भी शामिल है, जिससे होटल, यात्रा या अन्य जगहों पर पहचान दिखाना काफी आसान हो गया है।

उपयोग

ऐसे करें डाउनलोड और उपयोग 

यह ऐप अभी बीटा परीक्षण में है, लेकिन जल्द ही गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP की मदद से पंजीकरण करें। अब अपना आधार नंबर जोड़ें और चेहरे को स्कैन कर फेस ID प्रमाणीकरण पूरा करें। एक बार सेटअप होने के बाद, आप कहीं भी डिजिटल रूप से अपनी पहचान दिखा सकते हैं। यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित और गोपनीयता का ध्यान रखता है।