
पाकिस्तान से तनाव के बीच वायुसेना ने गगनयान अंतरिक्ष यात्री अजीत कृष्णन को वापस बुलाया
क्या है खबर?
पाकिस्तान के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चुने गए वायुसेना के 4 अधिकारियों में से एक ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन को तत्काल वापस बुला लिया है।
उन्हें तत्काल प्रभाव से अपनी युनिट में उपस्थित होने के लिए कहा है।
दिल्ली में ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के दौरान ही कृष्णन के पास वापसी का संदेश आया था। इसके बाद वह रवाना हो गए हैं।
बयान
कृष्णन ने क्या दिया बयान?
कृष्णन ने द प्रिंट से कहा, "मुझे भारतीय वायुसेना ने वापस बुला लिया है। आप जानते हैं, मौजूदा स्थिति के कारण।"
उनकी टिप्पणी भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी शिविरों पर सटीक हवाई हमले करने के बाद बढ़े हुए अलर्ट का भी संदर्भ देती है।
भारत ने यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
मिशन
क्या है गगनयान मिशन?
गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है, जिसे ISRO चला रहा है।
इसका मकसद है 3 भारतीयों को पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में करीब 400 किलोमीटर ऊपर भेजना, वहां उन्हें कुछ दिन तक रखना और सुरक्षित वापस लाना है।
इसके तहत एक विशेष क्रू मॉड्यूल, रॉकेट और जीवन रक्षक प्रणालियां विकसित की गई हैं।
इस मिशन के लिए कृष्णन के अलावा वायुसेना के ग्रुप कैप्टन पीबी नायर, अंगद प्रताप और शुभांशु शुक्ला का चयन किया गया है।