कोरोना वायरस: लॉकडाउन की स्थिति में भारत, कई राज्यों में जारी रहेगा जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज बुलाए 'जनता कर्फ्यू' का पूरा देश में अच्छा परिणाम देखने को मिला है। देश के हर कोने में सड़कें, बाजार और तमाम सार्वजनिक स्थल सुनसान पड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी की बातों का पालन करते हुए लोग बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। जनता कर्फ्यू के प्रति इतनी अच्छी प्रतिक्रिया देखते हुए कई राज्यों ने इसे बढ़ाने का ऐलान किया है।
उत्तराखंड में 31 मार्च तक जारी रहेगा 'जनता कर्फ्यू'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में 31 मार्च तक 'जनता कर्फ्यू' जारी रखने का ऐलान किया है। इस दौरान खाने और दवाइयों जैसी जरूरी सेवाओं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने लोगों से अपने गांव या गृह नगर ना भागने और अगले कुछ दिन तक फिलहाल जहां रह रहे हैं वहीं रहने की अपील भी की है। राज्य में 31 मार्च तक इंटर-सिटी और इंटर-स्टेट बस सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
महाराष्ट्र में कल सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू, लगाई गई धारा 144
महाराष्ट्र में भी कल सुबह पांच बजे तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके अलावा पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद उनके पास ऐसा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने कल सुबह पांच बजे तक जनता कर्फ्यू जारी रखने का ऐलान किया है।
केजरीवाल ने भी लोगों से घरों में रहने की अपील की, दिल्ली में धारा 144 लागू
वहीं दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से आज रात नौ बजे जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी घरों में रहने की अपील की है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने 31 मार्च तक शहर में धारा 144 लगा दी है और इसके तहत किसी भी जगह पर चार से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे। केजरीवाल पहले ही पांच से अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा चुके हैं।
राजस्थान, पंजाब और ओडिशा में लॉकडाउन
इसके अलावा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान को 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के छोड़कर बाकी सभी चीजें, राजकीय और निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां और सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। इससे पहले पंजाब और चंडीगढ़ में भी लॉकडाउन किया गया है और कल से ही सार्जवनिक यातायात बंद है। वहीं ओडिशा में भी 29 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें और मेट्रो ट्रेनें बंद, 75 जिलों में लॉकडाउन
इस बीच केंद्र सरकार ने भी अपनी तरफ से कई तरह की पाबंदियों का ऐलान किया है और सभी यात्री ट्रेनों और मेट्रो ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा देशभर में इंटर-स्टेट बस सेवाओं को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जिन 75 जिलों से अब तक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, उन्हें पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
भारत में कोरोना वायरस के 341 मामले, छह की मौत
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस के 341 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक 74 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। वहीं वायरस के प्रकोप में आकर देश में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को मुंबई और बिहार में वायरस की वजह से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इससे पहले दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वायरस से एक-एक शख्स की मौत हो चुकी है।