अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता
रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है। केजरीवाल ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेंगे और इस दौरान हजारों लोगों के जमा होने की उम्मीद है। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के सभी लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।
अन्य किसी नेता या मुख्यमंत्री को नहीं भेजा गया है न्योता
प्रधानमंत्री मोदी को केजरीवाल का ये न्योता इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि AAP ने अन्य किसी नेता को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं भेजा है। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए AAP दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा था, "किसी भी मुख्यमंत्री या राजनीतिक नेता को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया जाएगा। केजरीवाल दिल्ली के लोगों के साथ शपथ लेंगे जिन्होंने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी थी जीत की बधाई
इससे पहले नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर केजरीवाल को जीत की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, "AAP और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई। दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को पूरी करने के लिए आपको बहुत शुभकामनाएं।" जबाव में केजरीवाल ने ट्वीट किया था, "'आपका शुक्रिया सर। मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं। हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में काम करेंगे।"
'बेबी मफरलमैन' को भी भेजा गया खास न्योता
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा एक और "खास" मेहमान शामिल होगा। AAP के जीत के जश्न के समय अपनी तस्वीर से चर्चा में आए 'बेबे मफलरमैन' को शपथ ग्रहण में शामिल होने का खास न्योता भेजा गया है।
पुरानी कैबिनेट के साथ ही शपथ लेंगे केजरीवाल- रिपोर्ट्स
रविवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल के साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। खबरों के अनुसार, केजरीवाल कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे और पुराने मंत्री ही दोबारा शपथ लेंगे। बता दें कि अतिशी और राघव चड्ढा जैसे युवा और शिक्षित चेहरों के जीत कर आने के बाद उन्हें कैबिनेट में जिम्मेदारी दिए जाने की उम्मीद भी जताई जा रही थी।
प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है AAP
बता दें कि 11 फरवरी को आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में AAP ने प्रचंड जीत हासिल की थी। पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की है। वहीं दो दशक बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी भाजपा को मात्र आठ सीटें मिलीं। कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में नाकामयाब रही। AAP को लगभग 54 प्रतिशत वोट मिले हैं।