दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस खिलाड़ी को बताया अपना पसंदीदा क्रिकेटर
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन लगभग 16 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं। पिछले 2-3 सालों में स्टेन को कंधे की चोट ने काफी परेशान किया है और इसी कारण वह कम इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं। अपने करियर में तमाम दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ खेलने वाले स्टेन के लिए अपना पसंदीदा बल्लेबाज चुनना काफी आसान रहा और उन्होंने साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को पसंदीदा बल्लेबाज बताया।
डिविलियर्स मेरे पसंदीदा क्रिकेटर- स्टेन
अपना फेवरिट क्रिकेटर चुनने के बारे में स्टेन ने कहा, "संभवतः एबी डिविलियर्स मेरे फेवरिट बल्लेबाज हैं। वह एक अदभुत बल्लेबाज हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं।"
खेलों का आयोजन रुकना काफी दुखदायी- स्टेन
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग के रोक दिए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीक लौटे स्टेन खेलों का आयोजन नहीं होने को लेकर काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में खेल ही लोगों को एकसाथ लाने का काम करता है और अब वह ही नहीं हो रहा है। खेल को हमसे दूर कर दिए जाने के बाद मुझे नहीं समझ आ रहा कि हमारे पास क्या बचा है।"
IPL में एक टीम के लिए खेलेंगे स्टेन और डिविलियर्स
IPL 2020 में स्टेन और डिविलियर्स दोनों ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते दिखाई देंगे। फिलहाल कोरोना के चलते सीजन की शुरुआत को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है। स्टेन ने इस साल बिग बैश लीग में भी हिस्सा लिया था और उन्होंने नेशनल टीम के लिए भी वापसी की थी। तेज गेंदबाज स्टेन इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं।
दक्षिण अफ्रीका में 60 दिनों तक नहीं खेली जाएगी क्रिकेट
कोरोना के प्रभाव के चलते दक्षिण अफ्रीका में 60 दिनों तक क्रिकेट पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका का घरेलू सीजन भी समाप्त कर दिया गया है। भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के सभी खिलाड़ियों को 14 दिन तक खुद को आइशोलेशन में रखने को कहा गया है। फ्रेंचाइजी वनडे कप सेमीफाइनल स्टेज में पहुंच चुका था तो वहीं चार दिवसीय फ्रेंचाइजी प्रतियोगिया में अभी दो राउंड खेले जाने बाकी थे।
संन्यास से वापसी की राह पर हैं डिविलियर्स
डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद बाद 2019 विश्व कप के दौरान उनकी वापसी की खबरें आई थीं। हालांकि, डिविलियर्स ने किसी पर भी खुद को जबरदस्ती टीम में शामिल करने की बातों से इंकार किया था। नए कोच मार्क बाउचर ने अपना पद संभालते ही डिविलियर्स की वापसी कराने की कोशिश शुरु की और डिविलियर्स ने इन बातों को स्वीकार किया है।
क्रिकेट पर अब तक ऐसा रहा है कोरोना का प्रभाव
कोरोना के चलते अब तक तीन इंटरनेशनल टूर रद्द हो चुके हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने दौरे रद्द किए। भारत ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच रद्द कर दिए थे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपना घरेलू सीजन समाप्त कर दिया है। BCCI ने भी अपने सभी घरेलू मैचों को फिलहाल निलंबित कर दिया है। IPL के आयोजन पर संशय बना हुआ है।