कोरोना वायरस: केंद्र ने बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र और पंजाब में भेजी उच्च-स्तरीय टीमें
क्या है खबर?
भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना वाययस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।
वैसे तो देश के 11 राज्यों में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है, लेकिन महाराष्ट्र और पंजाब की हालत सबसे अधिक खराब है। इसने केंद्र सरकार को भी चिंतित कर दिया है।
ऐसे में अब केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों में बढ़ते मामलों का कारण पता लगाने और नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य टीमों को तैनात किया है।
प्रभावित
इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
पिछले एक महीने से महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है।
इसको लेकर सरकार ने गत 24 फरवरी को इन राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात किया था। इसके बाद भी महाराष्ट्र और पंजाब में हालात बेकाबू हो रहे हैं।
ऐसे में अब केंद्र सरकार ने बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए इन दोनों राज्यों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य टीमों को तैनाती की है।
हालत
महाराष्ट्र में शुक्रवार सामने आए 10,216 नए मामले
महाराष्ट्र में बिगड़ते हालातों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 10,216 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में 17 अक्टूबर के बाद यह सबसे अधिक संख्या है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,198,399 हो गई है। इनमें से 52,300 की मौत हो चुकी है।
इसी तरह पंजाब में शुक्रवार को पांच महीने बाद पहली बार 1,000 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,86,189 पर पहुंच गई है।
जानकारी
दोनों राज्यों में इन जिलों की है हालत खराब
महाराष्ट्र में सबसे बुरी हालत पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक और औरंगाबाद की है। यहां प्रतिदिन 500-1000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह पंजाब में लुधियाना, जालंधन, पटियाला और अमृतसर जिलों में तेजी से मामलों में इजाफा हो रहा है।
नेतृत्व
ये अधिकारी करेंगे दोनों राज्यों में टीमों का नेतृत्व
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र की उच्च स्तरीय टीम का स्वास्थ्य मंत्रालय की आपदा प्रबंधन सेल के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक डॉ पी रविंद्रन करेंगे।
इसी तरह पंजाब में सार्वजनिक स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व नई दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक डॉ एसके सिंह करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि ये टीमें ये राज्यों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा कर मामलों में बढ़ोतरी के कारणों का पता लगाएंगी और निदान के उपाय पर चर्चा करेगी।
अन्य कार्य
उपचारात्मक उपायों पर भी जानकारी देंगी टीमें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों राज्यों में तैनात टीमें राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को उनकी टिप्पणियों और राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले उपचारात्मक उपायों पर भी जानकारी देगी।
इसी तरह टीमें राज्यों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर और उनके सामने आने वाली चुनौतियों समझेगी ताकि चल रही गतिविधियों को मजबूत किया जा सकें। बाद में राज्यों के साथ केंद्रीय टीमों की रिपोर्ट साझा की जाएगी।
कर्फ्यू
जालंधर में आज से लागू होगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जालंधर में शनिवार रात से फिर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी ने दोपहर इसके आदेश जारी कर दिए। कर्फ्यू का समय रात 11 से सुबह 5 बजे तक रखा गया है।
इस दौरान लोगों के बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। सिर्फ जरूरी सेवा में कर्फ्यू से छूट रहेगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू कब तक रहेगा इसके बारे में अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आए और 108 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,92,088 हो गई है। इनमें से 1,57,656 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,80,304 हो गई है। सक्रिय मामलों में आज फिर इजाफा देखने को मिला है।