महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अमरावती में फिर से लागू किया लॉकडाउन

देश में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है, वहीं महाराष्ट्र में फिर से मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में संक्रमण की रफ्तार पिछले कई दिनों में बहुत अधिक बढ़ गई है। इसने सरकार और चिकित्सा अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच अमरावती में फिर से सप्ताहांत लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। लॉकडाउन 20 फरवरी रात 8 बजे से 22 फरवरी सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा।
महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चार दिनों में 15,907 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को राज्य में 4,092, सोमवार को 3,365, मंगलवार को 3,663 और बुधवार को 4,787 नए मामले सामने आए हैं। जो पिछले दो महीनों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के कुल मामले 20,76,093 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 51,631 पहुंच गई है। वर्तमान में 36,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।
मामले बढ़ने के बाद गत दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सरकार को फिर से लॉकडाउन जैसा कदम उठाना पड़ेगा। इसी तरह मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। ट्रेनों में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। यदि लोगों ने बचाव के नियमों का पालन नहीं किया तो फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
महाराष्ट्र के अमारावती में बुधवार को सबसे ज्यादा 230 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले गत रविवार को 430 मामले सामने आए थे। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सप्ताहांत के लॉकडाउन की घोषणा की है। यवतमाल की भी हालत खराब है।
अमरावती के जिला कलक्टर शैलेश नवल ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा कि शहर में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि, आवश्यक सेवाएं अप्रभावित रहेंगी। आदेश में आगे कहा गया है कि सप्ताह के बाकी दिन होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रतिष्ठान रात में 8 बजे तक ही खुले रहेंगे। पहले ये रात 10 बजे तक खुले रहते थे।
जिला कलक्टर ने कहा, "कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मैंने सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि भविष्य में किसी भी प्रकार के सख्त लॉकडाउन से बचने के लिए महामारी से बचाव के सभी नियमों का पालन करें।" उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में लॉकडाउन के दौरान स्विमिंग पूल और इनडोर खेल पूरी तरह बंद रहेंगे। इसी तरह धार्मिक कार्यक्रमों में केवल पांच लोगों को अनुमति दी जाएगी।
अमरावती जिले के साथ यवतमाल में कई पाबंदियां बढ़ाई गई हैं। यवतमाल जिला कलक्टर ने आदेश जारी किए गए हैं कि जिले में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, फंक्शन हॉल और शादी समारोह में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही लोग एकत्रित हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर पांच या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में ये पाबंदियां संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाई गई है।
राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए रैंडम आधार पर किए जा रहे कोराना संक्रमितों के जिनोम अनुक्रमण में अमरावती के एक युवक में कोरोना के E484K स्ट्रेन और यवतमाल के सैंपल में N440K की उपस्थिति मिली है। डॉक्टरों ने कहा E484K की उपस्थित से स्पष्ट हो रहा है कि आखिर अमरावती में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले क्यों आ रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ श्यामसुंदर ने कहा कि अधिकतर नए मामले हल्के संक्रमण के हैं।