कोरोना वायरस की दूसरी लहर के उच्च स्तर को पार कर चुकी है दिल्ली- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रही है। यही कारण है कि यहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने गत दिनों दिल्ली में रोजाना सामने आए 4,000 से अधिक मामलों को लेकर कहा कि दिल्ली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के उच्च स्तर को भी पार कर चुकी है।
अब आने लगी है संक्रमण के मामलो में कमी- केजरीवाल
NDTV के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (PUSA) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही है और इसके उच्च स्तर को पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को दिल्ली में लगभग 4,500 मामले दर्ज किए गए थे। उसके बाद मामलों में कमी आने लगी और पिछले 24 घंटों में राजधानी में 3,700 मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में 16 सितंबर को सामने आए थे सबसे अधिक मामले
दिल्ली में गत 16 सितंबर को एक दिन में सबसे अधिक 4,473 मामले सामने आए थे और उसी दिन 33 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह 15 सितंबर को 4,263 मामले और 36 लोगों की मौत, 17 सितंबर को 4,432 मामले और 38 लोगों की मौत, 18 सितंबर को 4,127 मामले और 30 लोगों की मौत तथा 19 सितंबर को 4,071 मामले और 38 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद से मामलों की संख्या लगातार घट रही है।
बढ़ती टेस्ट संख्या को बताया था बढ़ते मामलों का कारण
बता दें कि दिल्ली में गत 9 सितंबर को पहली बाद 4,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए थे। उसके बाद मामलों की संख्या बढ़ती गई थी। उस दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने राज्य में बढ़ाई गई टेस्टों की संख्या को इसका कारण बताया था।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की स्थिति
वैसे तो भारत में आधिकारिक रूप से दूसरी लहर की बात को स्वीकार नहीं किया गया है, लेकिन विशेषज्ञों ने क्षेत्रवार दूसरी लहर आने की बात कही है। AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया गत 5 सितंबर को कहा था कि महामारी 2021 में भी जारी रहेगी। दिल्ली और अन्य शहरों में संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिलेगी। इसी तरह ICMR निदेशक डॉ बलराम भार्गव ने भी भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर छोटी-छोटी लहर आने की बात कही थी।
भारत और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए और 1,129 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल मामलों की संख्या 57,32,518 हो गई है, वहीं 91,149 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,66,382 हो गई है। इसी तरह दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2.53 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से अब तक 5,051 की मौत हो चुकी है और 2.16 लाख मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।