बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए क्या-क्या ऐलान किए?
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
इनमें सबसे बड़ी घोषणा कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर रही। इस बार के बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर आगे भी जरूरत पड़ती है तो सरकार फंड मुहैया कराने के लिए तैयार है।
आइये, जानते हैं कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए क्या महत्वपूर्ण ऐलान किए गए हैं।
बजट 2021
स्वास्थ्य के लिए बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी
कोरोना को देखते हुए इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कदम उठा सकती है और बजट भाषण में ऐसा ही हुआ।
इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट में 137 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और इसे 94,000 करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2,23,846 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है।
जानकारी
भारत ने 100 से अधिक देशों में भेजी वैक्सीनें
वित्त मंत्री ने कहा कि आज भारत के पास कोरोना से बचाव के लिए दो वैक्सीनें मौजूद हैं। भारत ने 100 से ज्यादा देशों के लोगों को वैक्सीन मुहैया कराई है। अगले कुछ समय में भारत के पास और वैक्सीनें उपलब्ध होंगी।
बजट
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का ऐलान
अपने बजट में सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र में नई प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का ऐलान किया।
इसमें अगले छह सालों में 64,180 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके तहत प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा और 75,000 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों समेत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें नई बीमारियों पर भी फोकस होगा, जो नेशनल हेल्थ मिशन से अलग होगा।
जानकारी
हवा को साफ बनाने के लिए खर्च होंगे 2,000 करोड़ रुपये
बजट में शहरी स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का ऐलान भी किया गया। शहरी स्वच्छ भारत अभियान को 1.41 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा हवा को स्वच्छ बनाने के लिए अगले पांच सालों में 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
स्वास्थ्य सुविधाएं
मजबूत किया जाएगा स्वास्थ्य नेटवर्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि 602 जिलों में क्रिटिकल केयर अस्पताल बनेंगे।
साथ ही 75,000 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, सभी जिलों में जांच केंद्र और नौ नए बायो लैब खोले जाएंगे। इसके अलावा नेशलन सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल, इंटिग्रेटेड हेल्थ इंफो पोर्टल को और मजबूत किया जाएगा और 17 नई पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू की जाएगी।
सरकार ने महामारी को देखते हुए चार नए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) खोलने का भी ऐलान किया है।
बजट 2021
ये रहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अन्य बड़ी घोषणाएं
सीतारमण ने ऐलान किया कि पोषण पर खास ध्यान दिया जाएगा और इसके लिए 112 अस्परेशनल जिलों का चुनाव किया जाएगा।
साल 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे।
सरकार देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के स्थानीय मिशन को लॉन्च करेगी। इसके अलावा विश्व
स्वास्थ्य के अलावा बजट में बाकी क्षेत्रों के लिए क्या और कितने ऐलान किए गए, ये आप यहां टैप कर विस्तार से जान सकते हैं।