कोरोना के खिलाफ लंबी चलेगी जंग, राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री बोले- खत्म होने से बहुत दूर
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण ने सरकार और लोगों को चिंता को बढ़ा दिया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग अभी लंबी चलेगी और यह खत्म होने के करीब नहीं है। उनके इस बयान ने कोरोना संक्रमण से छुटकारा पाने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों की चिंता को और अधिक बढ़ा दिया है।
संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है सरकार- स्वास्थ्य मंत्री
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा, "मैं सदन के सभी सदस्यों को याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग अभी खत्म होने से बहुत दूर है। मैं सदन को यह भी सूचित करना चाहता हूं कि सरकार भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के प्रयासों के सार्थक परिणामों के लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है।
भारत में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर संक्रमितों और मृतकों की संख्या सबसे कम
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के हालातों में सुधार हो रहा है। यही कारण है कि यहां प्रत्येक 10 लाख लोगों पर संक्रमितों की संख्या 3,320 और मृतकों की संख्या 55 है। यह अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है।
देश में प्रतिदिन हो रही है 10 लाख जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश में प्रतिदिन 10 लाख से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। इस हिसाब से प्रतिदिन दस लाख लोगों पर 720 की जांच हो रही है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित की गई संख्या से बहुत अधिक है। WHO के अनुसार प्रतिदिन 10 लाख लोगों पर 140 की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर तक 5.51 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है।
सरकार के प्रयासों से कम हुई हजारों मौतें
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यही कारण है कि एक शोध के अनुसार देश में 14-29 लाख संक्रमण के मामले कम रहे हैं और 37-78 हजार लोगों की संभावित मौतों को रोका गया है। उन्होंने बताया कि देश की रिकवरी रेट 78 प्रतिशत के करीब है और कुल संक्रमण के 60 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में है।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में कही थी महामारी को सीमित करने की बात
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि सरकार के प्रयासों के कारण देश महामारी को सीमित करने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा था कि चार महीने के देशव्यापी लॉकडाउन से देश को कोरोना वायरस की आक्रामक प्रगति को रोकने में मदद मिली और इसने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में भी बड़ी मदद की है। उन्होंने कोरोना वायरस को सफलतापूर्वक संभालने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,809 नए मामले सामने आए और 1,054 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में कई दिन बाद 90,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है, वहीं 80,776 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,90,061 है।