
मिलिये उस टीम से, जिसने तैयार किया इस साल का बजट
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश कर रही हैं। सबकी नजरें उनके भाषण पर टिकी हैं।
बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए देश की आमदनी और खर्च का ब्यौरा होता है।
देश की अर्थव्यवस्था के लिए बजट बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि निर्मला सीतारमण जो बजट पेश कर रही हैं, उसे तैयार किसने किया है?
आइये, सीतारमण की टीम के उन लोगों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने बजट तैयार किया है।
वित्त मंत्रालय
ये टीम तैयार करती है बजट
मुख्य आर्थिक सलाहकार के नेतृत्व में वित्त मंत्रालय की टीम यह बजट तैयार करती है।
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले, राजस्व, व्यय, वित्तीय सेवाएं, निवेश और पब्लिक एसेट मैनेजमेंट विभाग हैं।
इनके शीर्ष अधिकारी मुख्य आर्थिक सलाहकार और प्रिंसिपल आर्थिक सलाहकार के साथ मिलकर बजट बनाते हैं।
इस बार का बजट तैयार करने में के सुब्रमण्यन, राजीव कुमार, अजय भूषण पांडे, अतनु चक्रवर्ती, टीके पांडे, टीवी सोमनाथन और संजीव सान्याल की मुख्य भूमिका रही।
आर्थिक सलाहकार
मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यन
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यन भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व प्रमुख रघुराम राजन के स्टूडेंट रह चुके हैं।
उन्होंने IIT कानपुर और IIM कोलकाता से अपनी पढ़ाई पूरी की। आर्थिक मामलों में गहरी रूचि रखने वाले सुब्रमण्यन ने शिकागो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एल जिंगालेस और रघुराम राजन के अंडर फाइनेंशियल इकॉनोमिक्स में PhD की है।
वो SEBI और RBI की कई समितियों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया।
जानकारी
प्रिंसिपल आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल
सान्याल ने बजट तैयार करने के साथ-साथ आर्थिक सर्वेक्षण तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई है। सान्याल RBI और आर्थिक क्षेत्र से जुड़े लोगों और विशेषज्ञों के साथ अहम मुद्दों को लेकर चर्चा करते रहते हैं।
सचिव
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार
वित्त मंत्रालय के सबसे वरिष्ठ सचिव राजीव कुमार ने मोदी सरकार की कई आर्थिक योजनाओं में अहम भूमिका निभाई है।
झारखंड कैडर के IAS अधिकारी कुमार के कार्यकाल के दौरान ही बैंकों में 2.1 लाख करोड़ रुपये के रिकैपिटलाइजेशन कार्यक्रम का ऐलान हुआ था।
कुमार के पास बीमा क्षेत्र की कंपनियों और बैंक सुधार की जिम्मेदारी है। वो इस महीने के अंत तक रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में यह उनका आखिरी बजट हो सकता है।
जानकारी
राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे
महाराष्ट्र कैडर के IAS अधिकारी पांडे राजीव कुमार के रिटायर होने पर उनकी जगह ले सकते हैं। पांडे ने आधार कार्ड योजना को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी। राजस्व को लेकर उन्होंने सरकार को सुझाव दिए हैं।
सचिव
आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती
गुजरात कैडर के IAS अधिकारी चक्रवर्ती ने सरकार के विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उनके सामन अब सार्वजनिक कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने का लक्ष्य है। उन्हें निवेश और पब्लिक एसेट मैनेजमेंट विभाग से आर्थिक मामलों के विभाग में लाया गया था।
चक्रवर्ती की सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय घाटे को काबू में रखना है। साथ ही उन्हें RBI और SEBI जैसी संस्थाओं से सरकार के रिश्ते को बेहतर बनाने का काम सौंपा गया है।
सचिव
तुहिन कांत पांडे और टीवी सोमनाथन
पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्हें एयर इंडिया और भारत पैट्रोलियम जैसी सरकारी कंपनियों के निजीकरण को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने विनिवेश ने 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
पांडे के अलावा व्यय विभाग के सचिव टीवी सोमनाथन भी बजट बनाने वाली टीम में शामिल थे। दो सालों तक प्रधानमंत्री कार्यालय में काम कर चुके सोमनाथन को हाल ही में व्यय सचिव बनाया गया था।