
पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी, जानें इसकी विशेषताएं
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
यह अत्याधुनिक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
यह देश की कुल सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जबकि पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
आइए इसकी विशेषताओं के बारे में जानते हैं।
सफर
अन्य ट्रेनों से तीन घंटे कम लेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
इंडिया टुडे के मुताबिक, नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मदद से हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का 564 किलोमीटर का सफर पौने आठ घंटे में पूरा किया जा सकेगा। यह अन्य ट्रेनों द्वारा लिए जाने वाले समय से करीब तीन घंटे कम है।
यह ट्रेन मालदा टाउन, बारसोई और किशनगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
IRCTC के मुताबिक, यात्रियों को चेयर कार सीट के लिए 1,565 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,825 रुपये देने होंगे।
विशेषताएं
किन सुविधाओं से लैस हैं वंदे भारत एक्सप्रेस?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली इंजन रहित ट्रेन है। इसमें बुलेट या मेट्रो ट्रेन जैसे एकीकृत इंजन हैं। इसमें 16 कोच होते हैं और ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है।
ट्रेन में GPS आधारित सूचना प्रणाली से आने वाले स्टेशनों की जानकारी दी जाती है। यह 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ने में सक्षम है।
इसमें जैव-वैक्यूम शौचालय बनाए गए हैं और सुरक्षा के लिए सभी कोचों में स्वचालित दरवाजें लगाए गए हैं।
जानकारी
मां हीराबेन के निधन के कारण बंगाल नहीं जा सके प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी पहले खुद हावड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन अपनी मां हीराबेन के निधन होने के कारण वो पश्चिम बंगाल के दौरे पर नहीं जा सके और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े।
बयान
देश में बन रही हैं कई आधुनिक ट्रेनें- प्रधानमंत्री
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज वंदे भारत, तेजस और हमसफर जैसी आधुनिक ट्रेनें देश में बन रही हैं। आज विस्टाडोम कोच रेल यात्रियों को नए अनुभव दे रहे हैं। आज सुरक्षित, आधुनिक कोच की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। आज रेलवे स्टेशन को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन भी इसी लिस्ट में शामिल है।"
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी गई।
रूट
इन 6 रूटों पर पहले से ही चल रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
देश में अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या सात हो गई है। पहली ट्रेन 2019 में नई दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू हुई थी।
दूसरी ट्रेन दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच संचालित हुई। तीसरी ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच, जबकि चौथी ट्रेन ऊना से दिल्ली के बीच संचालित होती है।
चेन्नई से मैसूर और बिलासपुर से नागपुर के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है।