बजट 2022: तीन सालों में पटरियों पर दौड़ेंगी 400 वंदे भारत एक्सप्रेस, वित्त मंत्री का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। इसमें उन्होंने रेलवे के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में देश में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। उनकी यह घोषणा देश में हाई स्पीड रेल नेटवर्क को बढ़ावा देने की दिशा में बढ़ा कदम है। इतना ही नहीं उन्होंने रेलवे से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 'वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट' स्कीम भी चालू करने की बात कही है।
पीएम गति शक्ति योजना के तहत चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें
वित्त मंत्री सीतारमण की घोषणा के अनुसार, तीन सालों में चलाई जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पीएम गति शक्ति योजना के तहत चलाई जाएंगी। इसके अलावा 100 पीएम गति शक्ति कॉर्गो टर्मिनल भी तैयार किए जाएंगे। बता दें पीएम गति शक्ति योजना के तहत रेल और सड़क सहित कुल 16 मंत्रालयों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य परियोजना में आने वाली विभागीय रुकावटों को दूर करते हुए उसे समय पर पूरा करना है।
कम वजन वाले एल्यूमीनियम से होगा नई वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण
रेलवे सूत्रों के अनुसार, 400 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के कोचों का निर्माण स्टील की जगह देश की पारंपरिक पसंदीदा धातु एल्यूमीनियम से किया जाएगा। यह स्टील की तुलना में वजन में हल्का होता है। कोचों के निर्माण में इसका इस्तेमाल होने से प्रत्येक ट्रेन का वजन 50 टन तक कम हो जाएगा। इससे स्टील से बनी कोचों वाली ट्रेन की तुलना में बहुत कम ऊर्जा की खपत होगी। इससे ट्रेनों के संचालन में रेलवे का खर्च कम होगा।
नई वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण में आएगी अधिक लागत
रेलवे के सूत्रों की माने तो 16 कोचों वाली वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के एल्यूमीनियम से निर्माण में पर स्टील की तुलना में 25 करोड़ रुपये की अधिक लागत आएगी। इस हिसाब से एक पूरी ट्रेन के निर्माण पर 106 करोड़ रुपये अधिक लगेंगे। हालांकि, मौजूदा स्टील-निर्मित वंदे भारत ट्रेन की मुद्रास्फीति और अन्य लागतों को देखते हुए एल्युमीनियम वाली ट्रेन थोड़ी महंगी है, लेकिन कम ऊर्जा की खपत के कारण होने वाली बचत बहुत अधिक होगी।
44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्माण कर रहा है रेलवे
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रत दिवस पर अपने भाषण में 15 अगस्त, 2023 तक देशभर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। उसके तहत रेलवे पहले से ही 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्माण कर रहा है। इसके बाद अन्य ट्रेनों का निर्माण शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से देश में हाई स्पीड ट्रेनों के नेटवर्क को गति मिलेगी और लोगों का यात्रा समय काफी कम हो जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली इंजन रहित ट्रेन है। इसमें बुलेट या मेट्रो ट्रेन जैसे एकीकृत इंजन हैं। इसमें 16 कोच होते हैं और ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है। ट्रेन में GPS आधारित सूचना प्रणाली से आने वाले स्टेशनों की जानकारी दी जाती है। यह 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ने में सक्षम है। इसमें जैव-वैक्यूम शौचालय बनाए गए हैं और सुरक्षा के लिए सभी कोचों में स्वचालित दरवाजें लगाए गए हैं।
'वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट' से होगा किसानों को फायदा
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 'वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट' को भी विकसित करने की बात कही है। इसमें एक रेलवे स्टेशन पर उस क्षेत्र के प्रसिद्ध उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे वहां के किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा उसे क्षेत्र में होने वाली उपज को दूसरी जगहों पर पहुंचाने के लिए रेलवे डाक पार्सल सुविधा शुरू करेगा। इससे एक नए व्यापार क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। रेलवे इसकी तैयारी कर रहा है।