
कोलकाता: ED की गेमिंग ऐप घोटाला मामले में व्यवसायी पर कार्रवाई, अब तक 17 करोड़ बरामद
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने के मामले में शनिवार को कोलकाता में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के छह ठिकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान व्यासायी के घर से अब तक कुल 17 करोड़ करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं और नोटों की गिनती का काम जारी है। इसकी इलाके में चर्चा बनी हुई है।
कार्रवाई करने वाली सात सदस्यीय टीम में दो महिला अधिकारियों के साथ दो बैंक अधिकारी भी शामिल है।
प्रकरण
मोबाइल गेम ऐप धोखाधड़ी मामले में हुई कार्रवाई
ED अधिकारियों ने अनुसार, दो साल पहले मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स के जरिए लोगों के खातों से करोड़ों रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया था।
फेडरल बैंक के अधिकारियों ने कोलकाता के चीफ मेट्रोफोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में इसको लेकर इस्तगासा पेश किया था।
कोर्ट के आदेश पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसको लेकर लेकर कार्रवाई की गई है।
जानकारी
व्यवसायी आमिर के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला
ED अधिकारियों ने बताया कि मामले में पिछले साल 15 फरवरी को गार्डनरिच के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी निसार अहमद खान और आमिर खान व अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। आमिर ने ही इस मोबाइल गेमिंग ऐप को लॉन्च किया था।
धोखाधड़ी
गेमिंग ऐप के जरिए कैसे की गई थी धोखाधड़ी
अधिकारियों ने बताया कि ऐप की लॉन्चिंग के शुरुआत में यूजर्स को कमीशन के साथ इनाम भी दिया जाता था। वॉलेट में शेष राशि को किसी भी समय निकाला जा सकता था। इससे शुरुआत में उन्होंने यूजर का विश्वास जीत लिया।
उन्होंने बताया कि बाद में लोगों ने ज्यादा कमीशन और खरीददारी के लिए निवेश करना शुरू कर दिया। ऐसा करके उन्होंने लोगों से अच्छी खासी रकम वसूल ली। उसके बाद अचानक ऐप से पैसा निकालने पर रोक लगा दी।
अहसास
यूजर्स को कैसे हुआ धोखाधड़ी का अहसास?
अधिकारियों ने बताया कि ऐप के जरिए पैसा निकालने पर रोक लगाने के बाद यूजर्स की प्रोफाइल समेत सभी डाटा को ऐप सर्वर से हटा दिया था। इसके सामने आने के बाद यूजर्स को धोखाधड़ी का अहसास हो गया था।
इसके बाद यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई और फिर फेडरल बैंक के अधिकारियों ने कोर्ट में धोखाधड़ी को लेकर इस्तगासा पेश कर दिया।
ED की कार्रवाई में पता चला है कि उक्त संस्थाएं नकली खातों का उपयोग कर रही थीं।
कार्रवाई
ED ने व्यवसायी के छह ठिकानों पर की कार्रवाई
ED की टीम ने शनिवार को व्यवसायी निसार अहमद और आमिर खान के छह ठिकानों पर कार्रवाई की है। इस दौरान आमिर के घर पर 10 बक्सों में भरी 12 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो गई। इसके अलावा उसके बेडरूम में लगे पलंग के नीचे भी करोड़ों रुपये मिल गए।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक की गिनती में 17 करोड़ रुपये मिल चुके हैं और अन्य नकदी की गिनती लगातार जारी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें नोटों की गिनती करते कर्मचारियों का वीडियो
Counting of notes continues after Enforcement Directorate raid in Kolkata#ED #Kolkata #onlinegaming #Kolkatanews pic.twitter.com/PyNl7d5b7b
— ajay kumar (@ajayvidyarathi) September 10, 2022
पूछताछ
पूछताछ में नकदी का सोर्स नहीं बता पाया व्यवसायी
ED अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायी के बिस्तर के नीचे प्लास्टिक में लिपटे 500 और 2000 रुपये के नोटों के बंडल मिले हैं। इसके बाद पूछताछ करने पर व्यवसायी रुपये के सोर्स और वह उसके घर में कैसे पहुंचे जैसे सवालों का जवाब नहीं दे पाया है।
अधिकारियों ने बताया कि नोटों की गिनती के लिए आठ काउंटिंग मशीनें लगाई गई है। सुरक्षा के लिए इलाके में बड़ी संख्या में कोलकाता पुलिस बल तैनात किया गया है।