प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 99 साल की उम्र में निधन
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 99 वर्षीय मां हीराबेन मोदी का आज अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें मंगलवार को हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत होने पर यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी मां का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी।
उनके निधन के बाद कई नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
शोक
प्रधानमंत्री बोले- मां में हमेशा त्रिमूर्ति का अनुभव किया
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।'
अंतिम संस्कार
प्रधानमंत्री ने उठाई मां की अर्थी, आज ही होगा अंतिम संस्कार
अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर पहुंच गए हैं और उन्होंने अपनी मां की अर्थी को अपने कंधों पर उठाया। हीराबेन का आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री और उनके करीबी परिवार के सदस्य शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री को आज पश्चिम बंगाल में कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ करना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में शामिल होकर परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे।
जीवनी
छोटी उम्र में हो गई थी हीराबेन की शादी
8 जून, 1923 को हीराबेन मोदी का जन्म हुआ था। उनकी शादी छोटी उम्र में ही वडनगर के रहने वाले दामोदरदास मूलचंद मोदी से हो गई थी, जो चाय का स्टॉल चलाते थे।
हीरोबेन की कुल छह संतानें हैं, जिनमें पांच लड़के और एक लड़की शामिल हैं।
उन्हें अपने पुराने वडनगर वाले घर में ही रहना अच्छा लगता था, लेकिन पति की मौत के बाद वह अपने सबसे छोटे बेटे पकंज से साथ रहने गांधीनगर आ गई थीं।
लगाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां हीराबेन से था खास लगाव
प्रधानमंत्री मोदी को अपनी मां से खास लगाव था और वह उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणास्त्रोत रहीं।
वो हर खास मौके पर उनसे मुलाकात करने जाते थे, चाहें फिर उनका जन्मदिन हो या कोई बड़ी चुनावी जीत।
आखिरी बार गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिले थे।
इससे पहले जून में उन्होंने हीराबेन के 99वें जन्मदिन पर घर पहुंचकर मुलाकात की थी और उनके लिए 'मां' नाम से एक ब्लॉग भी लिखा था।
एक्सीडेंट
बीते दिन प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी का हुआ था एक्सीडेंट
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी भी कर्नाटक के मैसूर के पास कार दुर्घटना में घायल हो गए थे।
वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बंदीपुर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
इस दुर्घटना में उनके पोते के पैर में फैक्चर हो गया, वहीं बाकी लोगों को मामूली चोटें आईं। मैसूर के जेएस अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया था।
परिवार
प्रधानमंत्री मोदी के परिवार में कौन-कौन हैं?
दामोदरदास मोदी और हीराबेन मोदी की कुल छह संतानें हैं और प्रधानमंत्री मोदी के कुल चार भाई और एक बहन है।
सबसे बड़े भाई सोमा मोदी चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। दूसरे नंबर के भाई अमृत मोदी एक प्राइवेट कंपनी से फीटर के पद से सेवानिवृत्त है।
प्रधानमंत्री मोदी तीसरे नंबर के भाई हैं और चौथे नंबर पर प्रह्लाद मोदी हैं।
पांचवें नंबर पर इकलौती बहन वसंतीबेन आती हैं, वहीं छठवें नंबर पर सबसे छोटे भाई पंकज मोदी हैं।