
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम: प्रधानमंत्री मोदी के गृह क्षेत्र साबरमती से हर्षद पटेल जीते
क्या है खबर?
गुजरात विधानसभा चुनाव की सबसे प्रमुख सीटों में शामिल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह क्षेत्र की विधानसभा सीट साबरमती से भाजपा उम्मीदवार डॉ हर्षद पटेल ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश महीदा को 98,684 वोटों से हराया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला था। पिछले चुनाव में यहां से भाजपा के अरविंद कुमार गंडाभाई ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार उन्हें टिकट नहीं मिल सकी।
इतिहास
1962 में अस्तित्व में आई थी साबरमती विधानसभा सीट
अहमदाबाद जिले में आने वाली साबरमती विधानसभा सीट पर 2.53 लाख मतदाता है। यह गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां से गृह मंत्री अमित शाह सांसद हैं।
यह सीट 1962 में अस्तित्व में आई थी और शुरुआत में यहां कांग्रेस का दबदबा रहा था।
हालांकि, पिछले चार चुनावों से यह सीट भाजपा की झोली में जा रही है। पूरी तरह शहरी सीट साबरमती में अधिकतर पटेल उम्मीदवार ही जीतते आए हैं।