
अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से मांगे लॉकडाउन में ढील पर सुझाव, पूछा- क्या खुले, क्या नहीं
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों से लॉकडाउन में ढील को लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने लोगों से कल शाम बांच बजे तक सुझाव देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि 17 मई के बाद क्या करना चाहिए इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की थी और उन्होंने 15 मई तक राज्यों से सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल के अनुसार, इसके बाद केंद्र सरकार फैसला लेगी कि आगे क्या किया जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
केजरीवाल ने पूछा- क्या लॉकडाउन में दी जानी चाहिए ढिलाई?
मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मैं अपने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगना चाहता हूं... जाहिर सी बात है कि अभी तो कोरोना काफी फैला हुआ है, लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता। क्या लॉकडाउन में ढिलाई दी जानी चाहिए? अगर ढिलाई दी जानी चाहिए तो कितनी ढिलाई दी जानी चाहिए। किस-किस क्षेत्र में ढिलाई दी जानी चाहिए।"
सुझाव
बसें, मेट्रो और स्कूल समेत हर चीज पर मांगे सुझाव
केजरीवाल ने दिल्लीवालों से बसें, मेट्रो, ऑटो और टैक्सी चालू करने पर उनके सुझाव मांगे। उन्होंने ये भी पूछा कि स्कूल, बाजार और औद्योगिक इलाके खुलने चाहिए या नहीं। ़
उन्होंने कहा, "क्या-क्या चीजें खुलनी चाहिए, क्या-क्या चीजें नहीं खुलनी चाहिए। जाहिर सी बात है कि सोशल डिस्टेंसिंग कड़ाई से लागू की जाएगी। सबके लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।"
उन्होंने कहा कि हमें खुद को कोरोना वायरस से भी बचाना है और अर्थव्यवस्था की सेहत भी बनाकर रखनी है।
सुझाव
अच्छे सुझावों पर किया जाएगा विचार- केजरीवाल
केजरीवाल ने सुझाव देने के लिए कई माध्यम भी प्रदान किए और 1031 पर फोन करके, 8800007722 पर व्हाट्सऐप करके या फिर delhicm.suggestions@gmail.com पर मेल करके उन्हें सुझाव दिए जा सकते हैं।
उन्होंने साफ किया कि ये कोई वोटिंग नहीं है और जो सुझाव अच्छा लगेगा, डॉक्टरों और विशेषज्ञों के साथ मिलकर उस पर चर्चा की जाएगी और परसों तक दिल्लीवालों की तरफ से एक पूरा प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
सुनें केजरीवाल ने क्या कहा
#WATCH I want to ask the people of Delhi to send their suggestions on what they want post May17. You can send in your suggestions by 5pm tomorrow on the number 1031 , WhatsApp no. 8800007722 or e-mail at delhicm.suggestions@gmail.com: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/LZsAyBHMn7
— ANI (@ANI) May 12, 2020
बैठक
कल प्रधानमंत्री मोदी ने की थी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
बता दें कि कल प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कई घंटे लंबी मैराथन बैठक की थी जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका दिया गया था।
केजरीवाल ने केवल कंटेनमेंट जोन को रेड जोन घोषित करने और बाकी जगहों पर आर्थिक गतिविधियां चलने देने का सुझाव दिया था।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक लॉकडाउन पर उनके सुझाव लिखित में देने को कहा जिसके बाद केंद्र सरकार अंतिम फैसला लेगी।
स्थिति
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 7,639 मामले सामने आ चुके हैं और 86 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में शहर में 406 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 383 मरीज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,512 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में मामले दोगुने होने की दर 11 दिन है।