दिल्ली: अलग-अलग इलाकों में हर महीने होगा सुंदरकांड का पाठ, केजरीवाल के विधायक ने दी जानकारी
दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भगवान हनुमान के नाम पर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली चुनावों में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने भगवान हनुमान को श्रेय दिया था। अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होेंने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ होगा। आज से इसकी शुरुआत हो रही है।
सौरभ भारद्वाज ने दिया आमंत्रण
मंगलवार को होने वाले सुदंरकांड पाठ का आमंत्रण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, 'हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग-अलग इलाकों में किया जाएगा।' पोस्टर में आयोजन से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए सौरभ भारद्वाज को कॉल करने की बात लिखी गई है। हालांकि, अभी तक यह जाहिर नहीं है कि यह आयोजन पार्टी की तरफ से होगा या सरकार की इसमें कोई भागीदारी होगी।
यहां देखिये सौरभ भारद्वाज का ट्वीट
चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया था हनुमान चालीसा का पाठ
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इसके बाद केजरीवाल चुनाव से पहले हनुमान मंदिर में पूजा करने गए थे। मंदिर में पूजा के दौरान केजरीवाल का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जिस हाथ से जूते उतारे थे, उसी हाथ से मूर्ति को माला पहनाई थी। इससे मंदिर अशुद्ध हुआ है।
चुनावों में जीत के बाद सिसोदिया के साथ हनुमान मंदिर गए थे केजरीवाल
मनोज तिवारी के बयान पर AAP नेताओं ने पलटवार किया था। चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि आज मंगलवार है और हनुमानजी ने अपनी कृपा दिल्ली पर बरसाई है। इसके लिए वो हनुमानजी का धन्यवाद करते हैं। चुनाव में जीत घोषित होने के बाद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के साथ फिर से हनुमान मंदिर गए थे। केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब सुंदरकांड के पाठ का ऐलान हुआ है।