Page Loader
क्रिकेट शुरू होने पर एक ही समय दो टीम उतार सकती है BCCI

क्रिकेट शुरू होने पर एक ही समय दो टीम उतार सकती है BCCI

लेखन Neeraj Pandey
May 09, 2020
01:28 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट के आयोजन पर रोक लगी है और इसकी वापसी के बारे में किसी को पता नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट पर रोक लगे होने के कारण लगभग हर क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक तौर पर घाटा हो रहा है। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) क्रिकेट की वापसी को लेकर कई तरह के प्लान बना रही है और अब वे एक समय पर दो टीमें उतारने पर भी विचार कर रहे हैं।

बयान

एक ही समय पर टी-20 और टेस्ट सीरीज़ दोनों खेल सकते हैं- BCCI ऑफिशियल

BCCI के एक ऑफिशियल को कोट करते हुए स्पोर्टस्टार ने लिखा कि किसी को नहीं पता है कि कब इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी। उन्होंने आगे कहा, "स्पॉन्सर से लेकर शेयरधारकों तक अगर हमें सभी को सुरक्षित रखना है तो फिर हम एक ही समय पर दो टीमें उतारकर एक साथ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेल सकते हैं।" हालांकि, इसके लिए ब्रॉडकास्टर से भी बातचीत की जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया

2017 में ही ऑस्ट्रेलिया कर चुकी है यह प्रयोग

एक साथ दो टीमें उतारने का काम 2017 में ही ऑस्ट्रेलिया ने किया था। उन्होंने लगातार दिनों में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए दो अलग-अलग टीमें उतारने का फैसला लिया था क्योंकि टी-20 मैच एडिलेड में खेला गया था। उसी समय स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम पुणे में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का टेस्ट मैच खेल रही थी।

मदद

BCCI लगातार कह रही है अन्य बोर्ड्स की मदद की बात

BCCI पहले ही कह चुकी है कि वह क्रिकेट की वापसी पर अन्य बोर्ड्स की मदद करने के लिए तैयार है। बोर्ड के ऑफिशियल ने कहा था कि वे छोटे बोर्ड्स के साथ ज़्यादा से ज़्यादा मैच खेलने की कोशिश करेंगे। ऑफिशियल ने यह भी साफ किया था कि वे होम कैलेंडर में अतिरिक्त मैच जोड़ने की कोशिश करेंगे और इससे होने वाले फायदे का कुछ हिस्सा मेहमान टीम को दिया जाएगा।

घाटा

भारत को भी हो रहा है काफी घाटा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए BCCI काफी परेशान है क्योंकि यह रद्द हुआ तो उन्हें लगभग 3,000 करोड़ रूपये का नुकसान होगा। इसके अलावा 2020-21 सीजन में BCCI की द्विपक्षीय सीरीज़ से 950 करोड़ रूपये की कमाई होनी थी। भले ही BCCI को नुकसान हो रहा है, लेकिन अन्य बोर्ड्स की अपेक्षा वे अपनी इस मुश्किल से आसानी से पार पा सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जैसा बोर्ड भी आर्थिक तंगी की बात कह चुका है।