इंडिगो और एयर इंडिया ने कुनाल कामरा पर लगाया प्रतिबंध, पत्रकार से बदसलूकी का है आरोप
इंडिगो एयरलाइन ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा पर प्रतिबंध लगा दिया है। कामरा अब एयरलाइन में छह महीने तक उड़ान नहीं भर सकेंगे। कामरा पर मुंबई से लखनऊ की इंडिगो की फ्लाइट में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ बदसलूकी करने का आरोप है। इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा कि कामरा का यह व्यवहार असहनीय है। इंडिगो के अलावा सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने भी अगले आदेश तक कामरा पर बैन लगा दिया है।
इस वीडियो से शुरू हुआ था मामला
इंडिगो ने ट्वीट कर दी फैसले की जानकारी
वीडियो के सामने आने के कुछ देर बाद इंडिगो ने ट्वीट कर कामरा पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी। एयरलाइन ने लिखा कि मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में हुई घटना के बाद कामरा पर छह महीने के लिए बैन लगाया जा रहा है।
कामरा ने घटना के बाद दिया यह बयान
वीडियो अपलोड करने के बाद कामरा ने वाकये की जानकारी देते हुए ट्वीटर पर लिखा, 'मैं आज फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उनसे बातचीत करने को कहा। पहले उन्होंने फोन कॉल पर होने का बहाना बनाया। मैंने उनके कथित फोन कॉल के खत्म होने का इंतजार किया। इसके बाद मैंने उन्हें बताया कि मैं उनकी 'पत्रकारिता' के बारे में क्या सोचता हूं। उन्होंने मुझे जवाब नहीं दिया और मुझे मानसिक तौर पर अस्थिर बता दिया।'
केंद्रीय मंत्री ने दूसरी एयरलाइंस को दी कार्रवाई करने की सलाह
इंडिगो के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर लिखा, 'फ्लाइट के दौरान दूसरे को उकसाने के लिए आपत्तिजनक व्यवहार और विमान में व्यवधान पैदा करना बिल्कुल असहनीय है और यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है। दूसरी एयरलाइंस को संबंधित व्यक्ति पर ऐसे ही कार्रवाई करने की सलाह देने के अलावा हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है।' इसके बाद एयर इंडिया ने भी कामरा पर प्रतिबंध लगा दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #KunalKamra
इंडिगो और एयर इंडिया द्वारा बैन लगाए जाने के बाद कामरा ने प्रतिक्रिया देते हुए फिर से एयरलाइन और सरकार पर तंज कसा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इंडिगो केवल छह महीने के लिए मेरा सस्पेंशन आपकी दयालुता है और इसके लिए आपका धन्यवाद, लेकिन मोदीजी शायद एयर इंडिया को हमेशा के लिए सस्पेंड कर रहे हैं।' सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और #KunalKamra ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है।
कौन हैं कुनाल कामरा?
कुनाल कामरा जानेमाने स्टैंड अप कॉमेडियन और होस्ट हैं। वो अकसर अपने वीडियो में सरकार पर कटाक्ष करने के साथ-साथ मीडिया के एक धड़े पर भी निशाना साधते रहते हैं।