कोरोना वायरस: ओडिशा में दो हफ्ते में तैयार होगा भारत का सबसे बड़ा अस्पताल
क्या है खबर?
तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी से मुकाबले के लिए ओडिशा में देश का सबसे बड़ा COVID-19 अस्पताल तैयार किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने कहा कि 1,000 बेड वाला यह अस्पताल 15 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा।
यह अस्पताल बनने के साथ ही ओडिशा भारत का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां विशेष रूप से इस महामारी से लड़ने के लिए इतना बड़ा अस्पताल तैयार किया जा रहा है।
कोरोना वायरस
17 राज्यों में तैयार हो रहे हैं ऐसे अस्पताल
इस अस्पताल को लेकर ओडिशा सरकार, कॉर्पोरेट और मेडिकल कॉलेज के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसके संक्रमण को रोकने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 17 राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए विशेष अस्पतालों का इंतजाम किया जा रहा है। इनमें केवल COVID-19 मरीजों का इलाज होगा।
जानकारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी बनाया अस्पताल
बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में केवल COVID-19 संक्रमितों के लिए 100 बेड संचालित करने की घोषणा की थी। यह भारत का इस तरह का पहला अस्पताल है।
कोरोना वायरस
भारत में सामने आ चुके हैं 649 मामले
भारत में 649 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है और 13 लोगों की इसकी वजह से मौत हुई है।
गुरुवार को तमिलनाडु में इस वायरस के कारण पहली मौत हुई। कुल संक्रमितों में 602 भारतीय नागरिक और 47 विदेशी हैं।
अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इनके इजाफे की दर में ठहराव आया है। हालांकि, यह केवल शुरुआती रूझान है और इसे अंतिम नहीं समझा जाना चाहिए।
जानकारी
सरकार ने दवाओं की होम डिलीवरी को मंजूरी दी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के 42 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने दवाओं की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है।
तैयारियां
रेल के डिब्बों में बनाए जाएंगे आइसोलेशन वार्ड
दुनिया के 190 देशों में फैल चुकी इस महामारी से लड़ने के लिए भारत में कई इंतजाम किए जा रहे हैं। ग्रामीण और सुदूर इलाकों में अस्पतालों और आइसोलेशन वार्ड की कमी को देखते हुए रेलवे ट्रेनों के डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है।
इसके लिए कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड का डिजाइन तैयार कर रही है।
वहीं चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) को वेंटिलेटर बनाने का काम सौंपा गया है।