दिल्ली में चौबीसों घंटे खुली रहेंगी आवश्यक सेवाओं की दुकानें, स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टेस्ट
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुएं मुहैया करानी वाली सभी सेवाओं को 24 घंटे खुली रखने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि राशन की दुकानों से लेकर ऑनलाइन डिलीवरी आदि सुविधाएं इसके तहत आएंगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के ACP और SDM को आदेश दिए गए हैं कि वो अपने इलाकों में बिना किसी बाधा के आवश्यक सेवाओं का संचालन सुनिश्चित करें।
जानकारी
दिल्ली में अब तक सामने आए 36 मामले
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक 36 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें 10 लोग ऐसे हैं जो संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
ऐलान
व्हाट्सऐप पर जारी किए जा रहे ई-पास
आवश्यक सेवाओं के संचालन के बारे में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं, राशन की दुकान, मेडिकल स्टोर समेत सभी आवश्यक सेवाएं देने वाले लोगों को ई-पास जारी किए जा रहे हैं। ई-पास लेने के लिए उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1031 पर फोन करने की जरूरत है। उन्हें घर बैठे व्हाट्सऐप पर ई-पास मिल जाएंगे।
उप राज्यपाल के आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है।
दिल्ली
जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग बिना पास कर सकेंगे आवाजाही
केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को जरूरी सेवाओं के संचालन को बनाए रखने के लिए इनसे जुड़े लोगों को बिना पास भी आने-जाने से नहीं रोकने के लिए कहा गया है। पहले खबरें आई थीं कि पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले लोगों को उनके काम से रोका था।
22 मार्च से लॉकडाउन में बंद दिल्ली में लोगों की परेशानियों को कम करने और जरूरी सेवाओं की किल्लत होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
जानकारी
पुलिस पर लगे थे आरोप
बिग बाजार चेन का संचालन करने वाले फ्यूचर रिटेल ने शिकायत की थी कि पुलिस डिलीवरी कर रहे स्टाफ को रोक रही है और उनके साथ मारपीट भी कर रही है। शिकायत में कहा गया था कि पुलिसकर्मी स्टाफ की मोटरसाइकिलें जब्त कर रहे हैं।
बयान
स्वास्थ्य कर्मियों का होगा कोरोना वायरस का टेस्ट
मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने ऐसे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है, जो इस महामारी से संक्रमित लोगों के इलाज से सीधे तौर पर जुड़े हैं।
आदेश में कहा गया है कि एक जगह से दूसरी जगह सैंपल ले जाने वाले लोगों का भी यह टेस्ट होगा। मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी
बंद नहीं होंगे मोहल्ला क्लिनिक- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी संक्रमित पाई गई हैं। इससे जुड़े सभी ऐहतियात बरते जा रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक पहले की तरह ही खुले रहेंगे।