Page Loader
लॉकडाउन के नियमों पर भारी जानलेवा जुगाड़, दूध के टैंकर में छिपकर बिजनौर पहुंचे 16 लोग

लॉकडाउन के नियमों पर भारी जानलेवा जुगाड़, दूध के टैंकर में छिपकर बिजनौर पहुंचे 16 लोग

Mar 26, 2020
05:04 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। लॉकडाउन के दौरान लोग सैकेड़ों मील पैदल चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 16 लोगों ने घर पहुंचने के लिए जानलेवा जुगाड़ का सहारा लिया। ये लोग दूध के टैंकर में छिपकर अपने घर पहुंचे हैं।

देहरादून से नजीराबाद

दूध के टैंकर में छिपकर देहरादून से नजीराबाद तक की यात्रा

दरअसल, बिजनौर जिले के नजीराबाद में कोटद्वार रोड पर बुधवार को एक दूध का टैंकर आकर रुका तो लोगों ने सोचा कि दूध की सप्लाई आई है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद टैंकर से एक-एक कर 16 लोग बाहर निकल आए। ये सभी लॉकडाउन के दौरान पुलिस से बचने के लिए देहरादून से दूध के टैंकर में दाखिल हुए थे। घर पहुंचने की चाहत में इन्होंने अपनी जिंदगी की भी परवाह नहीं की और रातभर टैंकर में छिपे रहे।

जानकारी

दूध टैंकर चालक ने पैसों के लालच में उठाया जानलेवा कदम

टैंकर से निकले लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें कोई वाहन नहीं मिल रहा था। टैंकर चालक ने उनसे अधिक किराए देने पर टैंकर में छिपाकर घर तक छोड़ने की बात कही। स्थिति को देख उन्होंने टैंकर में आना ही उचित समझा।

वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना का वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूध का टैंकर मुरादाबाद में पंजीकृत है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया है, लेकिन एक बात तो साफ है कि जिस तरह से लोगों ने सफर किया है उससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी। टैंकर के बंद होने के कारण दम घुटने तक की आशंका थी। इसके अलावा यदि एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता हो सभी को संक्रमण हो सकता था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरा वीडियो

होम डिलीवरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने की आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने की तैयारी

लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए 10,000 वाहनों का चयन किया गया है। इन वाहनों के जरिए शुक्रवार से सब्जियां, दूध, फल, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरों तक पहुंचाई जाएंगी। इन वाहनों में पुलिस के 4,500 वाहन और 108 और 102 नंबर की 4,200 एम्बुलेंस शामिल हैं।

लॉकडाउन

देश में 14 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह लॉकडाउन आगामी 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान हाईवे और राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई हैं और केवल आपातकालीन वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति है। ऐसे में केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई करने वाले ट्रक, अनिवार्य सेवाओं से संबंधित सरकारी वाहन और एंबुलेंस का ही संचालन हो रहा है।