आंध्र प्रदेश रेल हादसे में 13 की मौत, दर्जनों घायल; बदला गया कई ट्रेनों का मार्ग
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम को दो ट्रेनों की टक्कर में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य फिलहाल जारी है। इस हादसे के बाद 33 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 22 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों और घायल के लिए मुआवजे राशि का ऐलान किया है।
कैसे हुआ हादसा?
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि कंटाकपल्ली में विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही थी, तब पलासा एक्सप्रेस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसके 3 डिब्बे नीचे उतर गए। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह पैसेंजर ट्रेन द्वारा की गई सिग्नल ओवरशूटिंग को बताया जा रहा है, ये तब होता है जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने की बजाय आगे बढ़ जाती है।
दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी
इस हादसे के कई घंटों बाद भी राहत बचाव कार्य पूरा नहीं हो सका है। स्थानीय अधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर तेजी से बचाव कार्य में जुटे हैं। रेल मंत्री ने पोस्ट कर कहा, 'बचाव कार्य जारी है। सभी यात्री शिफ्ट हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की, राज्य सरकार और रेलवे टीमें निकट समन्वय में काम कर रही हैं।''
हेल्पलाइन नंबर जारी
मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का किया ऐलान
इस हादसे में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और गंभीर चोटों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपये का ऐलान किया है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
बदले गए कई ट्रेनों के मार्ग, रद्द की गईं 33 ट्रेनें
रेल दुर्घटना के कारण 30 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर और 30 अक्टूबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी तट रेलवे के CPRO विश्वजीत साहू के मुताबिक कुल 33 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 22 ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है और 11 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है।
हाल ही में ओडिशा में हुआ था हादसा
ओडिशा के बालासोर में 2 मई को हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के पास मुख्य लाइन की जगह लूप लाइन में चली गई थी। इसका इंजन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया और पीछे की कुछ बोगियां विपरीत दिशा के ट्रैक पर चली गईं। इस ट्रैक पर हावड़ा-बेंगलुरू एक्सप्रेस आ रही थी, जिसके पिछले डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गए थे। इस हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।