
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते के खिलाफ FIR
क्या है खबर?
हाल ही में आंध्र प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के एक अवारा कुत्ते के खिलाफ तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता दसारी उदयश्री ने थाने में FIR दर्ज करवाई है।
कुत्ते का "गुनाह" यह था कि उसने मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ा था।
सोशल मीडिया पर मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विजयवाड़ा में कुत्ते को पोस्टर फाड़ते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो
TDP के नेताओं ने वीडियो को लेकर किया जमकर हंगामा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता घर की दीवार पर लगा मुख्यमंत्री का पोस्टर को फाड़ रहा है।
कुत्ता जिस पोस्टर को फाड़ रहा है, उस पर जगन रेड्डी की तस्वीर के साथ 'जगनन्ना मा भविष्यातू' यानी 'जगन अन्ना हमारा भविष्य हैं' लिखा हुआ है।
इस वीडियो को देखने के बाद TDP के नेता काफी हंगामा कर रहे हैं और उनके कई समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी यह वीडियो साझा किया है।
ट्विटर पोस्ट
देखें कुत्ते के "जघन्य अपराध" का वीडियो
In a bizarre incident, a police complaint by a group of women has been filed against a dog for tearing a poster of #AndhraPradesh CM Y. S. Jagan Mohan Reddy.#YSJagan pic.twitter.com/U7vbqkWO9n
— IANS (@ians_india) April 13, 2023
बयान
मुख्यमंत्री का अपमान सही नहीं- दसारी
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, दसारी TDP की कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने कुछ अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कुत्ते और मुख्यमंत्री के अपमान के पीछे जो लोग हैं, उन पर कार्रवाई की मांग की है।
दसारी का कहना है कि जगन रेड्डी के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है, जिन्होंने 151 विधानसभा सीटें जीती थीं और उनके खिलाफ ऐसा कुछ होने से नेताओं और आंध्र प्रदेश की जनता को काफी चोट पहुंची है।
बयान
कुत्ते ने 6 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई- दसारी
न्यूज 18 के अनुसार, स्थानीय समाचार चैनलों से व्यंग्यात्मक तरीके से बात करते हुए दसारी ने कहा, "हमने पुलिस से कुत्ते और कुत्ते के पीछे उन लोगों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने हमारे प्रिय मुख्यमंत्री का अपमान किया है।"
उन्होंने आगे कहा कि कुत्ते ने आंध्र प्रदेश के 6 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इस बीच पुलिस ने कुत्ते और उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी
पहले भी हो चुका है ऐसा
बता दें कि इससे पहले एक अन्य कुत्ते ने भी मुख्यमंत्री की फोटो वाला स्टीकर फाड़ा था, जिस वजह से पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह किसी की साजिश लग रही है।