
राजस्थानः सूर्यानगरी एक्सप्रेस हादसे के घायलों को मिलेगा 1 लाख और 25,000 रुपये का मुआवजा
क्या है खबर?
राजस्थान के पाली में हुए सूर्यानगरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि गंभीर घायलों को एक लाख रुपये और अन्य को 25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।
मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से जोधपुर जा रही सूर्यानगरी एक्सप्रेस सोमवार सुबह मारवाड़ जंक्शन से छूटने के बाद पटरी से उतर गई थी। इसमें 11 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
घोषणा
घायल को हरसंभव मदद दी जा रही- रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि बांद्रा-जोधपुर सूर्यानगरी एक्सप्रेस के हादसे में घायल हुए यात्रियों को सभी प्रकार की मदद सुनिश्चित कराई जा रही है।
बता दें कि ट्रेन जोधपुर डिवीजन के राजकिवास-सेक्शन पर हादसे का शिकार हो गई थी और इसके 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि उन्होंने रूट पर करीब चार ट्रेनें रद्द की हैं, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।