बिहार: बेतिया में चलती ट्रेन से अलग हुए 5 डिब्बे, यात्री बाल-बाल बचे
बिहार के बेतिया में गुरुवार को रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन समेत पांच डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए। हादसा मजहौलिया स्टेशन से ट्रेन के निकलते ही हुआ। घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। ट्रेन रक्सौल से आनंद विहार जा रही थी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन ज्यादा स्पीड में नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
100 मीटर आगे निकल गए डिब्बे
बताया जा रहा है कि ट्रेन मुजफ्फरपुर-नरकटिया रेलवे सेक्शन पर थी। इंजन समेत जो पांच डिब्बे अलग हुए, वो 100 मीटर तक आगे बढ़ गए, जबकि अन्य डिब्बे स्टेशन के पास ही रुक गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन को थोड़ी देर बाद रवाना किया जाएगा।