
उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में 2 मालगाड़ियां एक ट्रैक पर आने से टकराईं, रेल सेवा बाधित
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार सुबह को दो मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आने से आमने-सामने से टकरा गईं। इससे रायबरेली और प्रतापगढ़ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही।
दोनों मालगाड़ियों के टकराने से 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेलवे ट्रैक पर आवाजाही दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं और असुविधा से बचने के लिए कई ट्रेनों को निरस्त किया गया।
हादसा
इन ट्रेनों को निरस्त किया गया
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ डिवीजन के सुल्तानपुर स्टेशन के पास गुरुवार सुबह करीब 5ः30 बजे हादसा हुआ। इस वजह से 22418 वाराणसी महामना एक्सप्रसेव, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस, 22183 साकेत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 19669 पाटिलपुत्र हमसफर एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया।
इसके अलावा 20401 लखनऊ सुपरफास्ट शटल, 04381 अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल, 14234 सूरयू एक्सप्रेस, 20402 वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त की गई।
ट्विटर पोस्ट
दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का वायरल वीडियो
Two goods trains collided head-on near #Sultanpur Junction in the early hours of Thursday. The pilot of a goods train was injured, while six coaches were derailed.
— Subodh Srivastava (@SuboSrivastava) February 16, 2023
The Lucknow-Varanasi route has been disrupted due to the accident. @IRCTCofficial @RailMinIndia pic.twitter.com/Tlhfi03w7k