Page Loader
बिहार: मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के डिब्बों से उठा धुआं, वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के AC से निकला धुआं (तस्वीर: वेबसाइट/@indiarailinfo)

बिहार: मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के डिब्बों से उठा धुआं, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Feb 09, 2023
10:35 am

क्या है खबर?

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को अचानक अवध-असम एक्सप्रेस के तीन AC डिब्बों में धुआं उठने लगा। यात्रियों ने किसी तरह ट्रेन को रोका और डिब्बों से बाहर निकले। घटना मुजफ्फरपुर के रामदयालुनगर स्टेशन के निकट हुई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डिब्बों से निकलते धुएं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। रेलवे की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना

ट्रेन रुकते ही सामान लेकर नीचे उतरे यात्री

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही थी। तभी ट्रेन के चक्के से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते धुआं उठने लगा। धुआं AC डिब्बों तक भी आ गया। इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची और सामान लेकर नीचे उतर गए। वायरल वीडियो में डिब्बे धुएं से भरे नजर आ रहे हैं और यात्री अपना सामान लेकर पटरी पर खड़े दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्रेक बाइडिंग के कारण ऐसा हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

अवध असम एक्सप्रेस के डिब्बों में धुआं उठने का वीडियो वायरल