Page Loader
जम्मू-कश्मीर: बगडाम में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, सभी सुरक्षित
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी (प्रतीकात्मक तस्वीर: unsplash)

जम्मू-कश्मीर: बगडाम में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, सभी सुरक्षित

लेखन गजेंद्र
Jan 13, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार को एक यात्री रेल पटरी से उतर गई। हालांकि इसमें किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची। जिस समय हादसा हुआ उस समय ट्रेन मनझामा रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद बारामूला से बनिहाल सेक्शन पर थी। स्थानीय वेबसाइट ग्रेटर कश्मीर के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रेन नंबर 04483 का एक कोच ट्रैक पर से उतर गया था। हादसा सुबह के वक्त हुआ था। यात्रियों को मनझामा स्टेशन पर उतार लिया गया।

हादसा

हादसे के बाद कई ट्रेन प्रभावित

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद बडगाम-बारामूला ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। ANI से बातचीत में तहसीलदार जफर अहदम लोन ने बताया कि ट्रेन जब पटरी उतरी थी तब उसकी स्पीड काफी कम थी। इससे किसी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। इसे दुर्घटना ही माना जा रहा है। शुक्रवार को बर्फबारी के बीच हुए हादसे में तकनीकी कारणों व अन्य कारणों की जांच की जा रही है।