
आंध्र प्रदेश के इस गांव में हर घंटे लाउडस्पीकर पर सुनाया जाता है गीता का श्लोक
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के अद्दातीगला गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें चौराहे पर लगे लाउडस्पीकर से भगवद गीता का श्लोक सुनाया जा रहा है।
हर घंटे के अंतराल पर लाउडस्पीकर में पहले घंटी और शंख बजता है, फिर महिला की आवाज में समय बताया जात है। इसके बाद गीता का श्लोक सुनाया जाता है।
वीडियो शेयर कर एक ट्विटर यूजर ने बताया कि हर घंटे एक श्लोक सुनने को मिलता है।
वायरल
कुछ जगहों पर इस तरीके से बाइबिल सुनाए जाने का भी चलन
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने बताया कि बिल्कुल यही तकनीक कई जगहों पर इस्तेमाल की जाती है और हर घंटे समय बताने के साथ बाइबिल की आयत पढ़ी जाती हैं। उन्होंने बताया कि नए विचार समय-समय पर बदल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, जहां यह लाउडस्पीकर लगा है, वह मंदिर बताया जा रहा है। हालांकि, मंदिर के पीछे का हिस्सा होने की वजह से यह साफ दिखाई नहीं दे रहा है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में सुनिए गीता का श्लोक
In Addateegala village of Alluri Sitaramaraju district, #AndhraPradesh, the clock here with the Mike not only tells the time every hour during the day but also narrates one shloka of the Bhagavad Gita! 🙏 #BhagavadGita pic.twitter.com/SL0PbqiYat
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) April 10, 2023