आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा: 2 ट्रेनें आपस में टकराईं; 3 की मौत, कई घायल
आंध्र प्रदेश से बड़ी रेल दुर्घटना की खबर आ रही है। यहां विजयनगरम के पास 2 ट्रेनों की टक्कर हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजयनगरम जिले में एक खड़ी यात्री ट्रेन को पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी है। हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर है और कई घायल हुए हैं। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी
जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन विशाखापट्टनम से रायगड़ा जा रही थी, लेकिन ओवरहेड केबल टूटने के कारण रुकी हुई थी। इसी रुकी हुई ट्रेन में पीछे से आ रही पलासा एक्सप्रेस टकरा गई, जिससे इसके 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल से आई तस्वीरों में पटरी से उतरे डिब्बों और स्थानीय लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है। प्रांरभिक रिपोर्ट में घायलों की संख्या 10 बताई जा रही है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने दुर्घटना पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'अधिकारियों को त्वरित राहत उपाय करने और घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। विशाखापट्टनम और अनाकापल्ली के नजदीकी जिलों से अधिक से अधिक एंबुलेंस भेजने और आसपास के अस्पतालों में चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को सूचित किया गया है। दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। रेलवे ने जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर (0674-2301625, 0674-2301525 और 0674-2303069) भी जारी किए हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा, "लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन आंकड़े अभी तक ज्ञात नहीं हैं। दुर्घटना में 2 ट्रेनें शामिल थीं। बचाव कार्य जारी है।"
जून में ओडिशा के बालासोर में हुआ था ट्रेन हादसा
2 जून, 2023 को ओडिशा के बालासोर में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। तब एक के बाद एक 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई थीं। इस दुर्घटना में 297 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से ज्यादा घायल हुए थे। इस हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है, जिसने 3 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया है। हाल ही में रेलवे ने 28 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी किया था।