Page Loader
राजस्थानः पटरी से उतरे मुंबई-जोधपुर सूर्यानगरी एक्सप्रेस के डिब्बे, 11 यात्री घायल
राजस्थान के पाली में सूर्यानगरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई (तस्वीरः pixabay)

राजस्थानः पटरी से उतरे मुंबई-जोधपुर सूर्यानगरी एक्सप्रेस के डिब्बे, 11 यात्री घायल

लेखन गजेंद्र
Jan 02, 2023
10:52 am

क्या है खबर?

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर के बीच चलने वाली सूर्यानगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सोमवार सुबह राजस्थान के पाली में पटरी से उतर गए। हादसे में करीब 11 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मौके पर बचाव दल भेज गया। अन्य यात्रियों को बसों से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पश्चिम-उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 03:27 बजे जोधपुर डिवीजन के राजकिवास-बोमादरा सेक्शन में हुआ। मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए हैं।

हादसा

मारवाड़ जंक्शन से चलने के पांच मिनट बाद हुआ हादसा

यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन के स्पीड में न होने से सभी बाल-बाल बच गए। उनके मुताबिक, जैसे ही ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से छूटी, उसके पांच मिनट बाद ही यह पटरी से उतर गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बचाव ट्रेन को भी तुरंत मौके पर भेज दिया गया था। पश्चिम-उत्तर रेलवे की ओर से सहायता नंबर भी जारी किए गए हैं। इसके अलावा 138 और 1027 पर संपर्क कर भी जानकारी ली जा सकती है।