
अभिनेत्री ज़रीन खान की कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान की कार से बुधवार शाम एक बड़ी दुर्घटना हो गई है।
दुर्घटना गोवा के अंजुना की है। यहां ज़रीन की कार से एक बाइक सवार टकरा गया जिसे ज़रीन की टीम उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
हादसा
हादसे में ज़रीन को भी आईं चोटें
मृत युवक का नाम नितेश बताया जा रहा है जिसकी उम्र 31 साल थी।
दरअसल, ज़रीन खान छुट्टियां मनाने के लिए गोवा गईं हुईं हैं। बुधवार शाम भी वह घूमने निकली थीं कि तभी ये हादसा हो गया।
इस हादसे में ज़रीन को भी हल्की चोटें आईं हैं। इसके बाद ज़रीन को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल मामले को लेकर ज़रीन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
टक्कर
सिर पर गहरी चोट लगने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक ज़रीन की कार एक जगह खड़ी थी तभी अचानक से बाइक सवार आ गया और उनकी कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आ गई।
इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खबर के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार युवक ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना था।
विवाद
ज़रीन का मैनेजर से पैसों का विवाद
इसके अलावा ज़रीन एक और मामले को लेकर काफी परेशान हैं।
बता दें कि ज़रीन ने अपनी पूर्व मैनेजर अंजलि आस्था के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। अंजलि ज़रीन की लगभग चार सालों तक मैनेजर रहीं हैं।
पैसों को लेकर ज़रीन का अंजलि से विवाद हुआ जिसके बाद मैनेज़र ने ज़रीन से अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
ज़रीन ने मैनेजर पर कथित रूप से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। मामले पर कार्रवाई चल रही है।
ट्विटर पोस्ट
ज़रीन की कार से बाइक सवार की टकराकर मौत
Goa: A bike-borne man died after his motorcycle rammed into a vehicle owned by actress Zareen Khan in Anjuna, last evening.
— ANI (@ANI) December 12, 2018