कोरोना संबंधी पाबंदियों के चलते पर्थ में नहीं खेले जाएंगे BBL के 5 मैच
ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) में भी कोरोना का बड़ा असर पड़ा है। पर्थ में होने वाले लीग के पांच मैचों को अब दूसरे मैदानों में खेला जाएगा। इसका मतलब होगा कि पर्थ स्कॉर्चर्स को अब बचे हुए सीजन में कोई होम मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। कुल मिलाकर पांच BBL मुकाबलों को पर्थ से बाहर आयोजित किया जाएगा। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण लिया गया फैसला
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए वहां पर काफी कड़ प्रतिबंध लगाए गए हैं। 18 दिसंबर के बाद से राज्य में न्यू साउथ वेल्श से आने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। न्यू साउथ वेल्श में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्हीं चीजों को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को शेड्यूल में तत्काल बदलाव करना पड़ा है।
अब इन जगहों पर अपने मुकाबले खेलेगा पर्थ
फिलहाल 20 दिसंबर को होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ होने वाले पर्थ का मुकाबला अब ब्लंडस्टोन अरेना में खेला जाएगा। इसके अलावा 26 और 30 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ होने वाले मैच अब मार्वेल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 05 और 06 जनवरी को सिडनी थंडर तथा सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अभी मैदान तय नहीं हुए हैं और निश्चित समय पर इसकी घोषणा भी की जाएगी।
यह फैंस के लिए निराशाजनक खबर- जनरल मैनेजर
BBL के जनरल मैनेजर एलिस्टेर डॉब्सन ने कहा, "हमें पता है कि पर्थ के भावुक फैंस के लिए यह निराशाजनक खबर है, लेकिन वर्तमान माहौल में हम सदस्यों, फैंस, खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और स्टॉफ को निश्चितता देना चाहते हैं। वर्तमान परिस्थितियों में पर्थ में मैच खेला जाना संभव नहीं है।" इसके अलावा उन्होंने पर्थ द्वारा परिस्थिति को समझने और इस निर्णय से प्रभावित होने वाले सभी पार्टनर्स को धन्यवाद भी कहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पर्थ ने इस सीजन अब तक खेले अपने तीनों मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। एंड्रयू टाई (7) संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
हाल ही में पर्थ ने गंवाया था एशेज टेस्ट होस्ट करने का मौका
कोरोना संबंधी पाबंदियों के चलते ही पर्थ में एशेज का आखिरी टेस्ट नहीं खेला जा सकेगा। पर्थ की जगह अब होबार्ट को यह मैच होस्ट करने की जिम्मेदारी दी गई है। CA ने पर्थ में मैच कराने के लिए काफी जोर लगाया था, लेकिन नियमों में ढील नहीं मिलने के कारण उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा था। होबार्ट में होने वाला मैच भी डे-नाइट होगा और पहली बार एशेज में दो डे-नाइट टेस्ट खेले जाएंगे।