
उत्तर प्रदेश: थाने में शख्स ने "टोंटी से लगाई फांसी", परिजनों का हत्या का आरोप
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस स्टेशन में एक शख्स की मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि पीड़ित ने स्टेशन के शौचालय में खुद को फांसी लगाने की कोशिश की और इसी कारण उसकी मौत हुई है।
हालांकि मृतक के परिजनों ने मामले में पुलिसकर्मियों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है।
पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
मामला
लड़की भगाने के आरोप में पकड़ा गया था मृतक
मामला कासगंज के सदर थाने का है। पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय अल्ताफ को एक लड़की को भगाने के आरोप में मंगलवार सुबह पुलिस स्टेशन लाया गया था। उसके खिलाफ ये मामला पिछले हफ्ते दर्ज कराया गया था।
एटा पुलिस प्रमुख रोहन प्रमोद बोथरे ने बताया कि पुलिस स्टेशन आने के बाद अल्ताफ ने शौचालय जाने का अनुरोध किया, हालांकि जब वह काफी देर तक शौचालय से बाहर नहीं आया तो पुलिसकर्मी उसे ढूढ़ने गए और उसे मृत पाया।
बयान
अल्ताफ ने की थी फांसी लगाने की कोशिश- पुलिस
पुलिस प्रमुख बोथरे ने आगे बताया, "उसने (अल्ताफ) काली जैकेट पहनी हुई थी और ऐसा लगता है कि उसने जैकेट में मौजूद रस्सी को शौचालय की एक टोंटी से बांधकर खुद को फांसी लगाने की कोशिश की। उसे बेहोश अवस्था में (शौचालय से) बाहर लाया गया और अस्पताल ले जाया गया। हालांकि 5-10 मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो गई।"
उन्होंने कहा कि लापरवाही के लिए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
आरोप
पिता ने पुलिस पर लगाया हत्या करने का आरोप
पुलिस के इस दावे के विपरीत अल्ताफ के पिता चाहत मियां ने पुलिसकर्मियों पर ही उसके बेटे की हत्या करने का शक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि वे खुद अल्ताफ को पूछताछ के लिए नदरई गेट पुलिस चौकी छोड़ कर आए थे, लेकिन जब वे दोबारा चौकी गए तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें डांट कर भगा दिया।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे बाद उन्हें पता चला कि उनके बेटे की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है।
सवाल
कांग्रेस ने पूछा- टोंटी से लटक कर कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है?
मामले पर राजनीति भी गरम होती दिख रही है और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर पुलिस से सवाल किया है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'थाने की बाथरूम में लगी नल की टोंटी से लटककर कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है उत्तर प्रदेश पुलिस? क्या आरोपी की लंबाई 1-2 फीट थी?'
अपने ट्वीट के साथ उन्होंने मामले में पुलिस प्रमुख का वीडियो बयान भी साझा किया है।