बाउंस ने मिलाया नोब्रोकर से हाथ, एक लाख बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बनाने का है लक्ष्य
बाउंस ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसने भारत में अपने बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिए नोब्रोकर.कॉम के साथ साझेदारी कर ली है। कंपनी की मानें तो इस साझेदारी के तहत पूरे भारत में उपलब्ध एक लाख से अधिक नोब्रोकर.कॉम स्थानों पर बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन बनाये जायेंगे। बता दें कि बाउंस ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को वैकल्पिक बैटरी के साथ लॉन्च किया है। आइये, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
इन कंपनियों से पहले ही हाथ मिला चुकी है बाउंस
नोब्रोकर पहली कंपनी नहीं है जिसके साथ बाउंस ने साझेदारी की है। इससे पहले बाउंस ने पार्क प्लस, रेडीसिस्ट, किचन्स@, हैलोवर्ल्ड और गुडबॉक्स जैसे ब्रांडों के साथ हाथ मिलाकर देशभर में 4,400 से अधिक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना शुरू की थी। कुछ दिन पहले ही बाउंस ने भारत के 10 शहरों में अपने बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के 3,500 से अधिक आउटलेट्स लगाने के लिए पार्क प्लस के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी।
क्या है कंपनी का लक्ष्य ?
कंपनी का लक्ष्य हर एक किलोमीटर के भीतर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करना है। इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए बाउंस के सह-संस्थापक और CEO विवेकानंद हलकेरे ने कहा, "हम भारत में 10 लाख से अधिक स्कूटरों के लिए स्वैपिंग स्टेशन बनाने के अपने मिशन को पूरा करने के लिए नोब्रोकर के साथ हुई साझेदारी के लिए उत्साहित हैं। यह उपभोक्ताओं के लिए आसान स्वैपिंग अनुभव प्रदान करेगा और हमें अपने लक्ष्यों तक तेजी से पहुंचाने में मदद करेगा।"
शोर और वायु प्रदुषण से मिलेगा छुटकारा- नोब्रोकर के सह-संस्थापक
आपको बता दें कि नोब्रोकर एक रियल-स्टेट कंपनी है जो लोगों को बिना ब्रोकर चार्ज के फ्लैट, ऑफिस और घर खरीदने या रेंट पर दिलाने में मदद करती है। इस साझेदारी पर बात करते हुए नोब्रोकर के सह-संस्थापक अमित कुमार अग्रवाल ने कहा, ''हम इस साझेदारी से उत्साहित हैं। यह हमारे नोब्रोकर हुड निवासियों को चार्जिंग की बेहतरीन सुविधा प्रदान करेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर शोर और वायु प्रदूषण से छुटकारा प्रदान करने में हमारी मदद करेगा। "
बाउंस क्यों लगा रही बैटरी स्वैपिंग स्टेशन?
बाउंस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास स्वैपिंग बैटरी के विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इससे ग्राहकों के पास बैटरी के साथ या बिना बैटरी के बाउंस स्कूटर खरीदने का विकल्प उपलब्ध है। साथ ही ग्राहक कंपनी द्वारा स्थापित स्वैपिंग पॉइंट्स से बैटरी किराए पर भी ले सकते हैं। शुरुआत में यह विकल्प केवल छह शहरों- बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली और विजयवाड़ा में उपलब्ध होगा और इसलिए कंपनी तेजी से बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने में लगी है।
इस कीमत पर उपलब्ध है बाउंस का इलेक्ट्रिक स्कूटर
बाउंस ने अपने नए इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस महीने की शुरुआत में बैटरी और चार्जर सहित 68,999 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि, अगर आप बिना बैटरी के स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको 36,000 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। कंपनी ने अपने बैटरी से चलने वाले स्कूटर के लिए 499 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे आप कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।