
TVS ने बढ़ाये अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक्स के दाम, जानिए कौन से मॉडल हुआ महंगा
क्या है खबर?
पिछले कुछ महीनों से बढ़ती लागत के चलते भारतीय बाजार में मौजूद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं।
अब TVS मोटर कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक अपाचे की कीमतों को वेरिएंट के आधार पर 750 से 1,500 तक बढ़ाने की घोषणा की है।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही TVS ने अपने जुपिटर 110 स्कूटर की कीमतों को बढ़ाया है।
आइये, जानते हैं किन मॉडलों के दाम बढ़े हैं।
#1
TVS अपाचे 160 2V
कंपनी ने अपनी TVS अपाचे 160 2V की कीमतों को 1,500 रुपये तक बढ़ा दिया है। भारत में यह बाइक दो वेरिएंट में आती है। इसमें 159.7cc का SI चार स्ट्रॉक ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।
बाइक 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे है।
मूल्य वृद्धि के बाद बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,07,865 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,865 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गयी है।
#2
TVS अपाचे RTR 180
TVS ने अपाचे RTR 180 की कीमतों में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह बाइक अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए भारतीय बाजार में मशहूर है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, पिलर ग्रैब रेल और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं।
इसमें 177.4cc का इंजन है जो 16.5hp की पावर और 15.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
भारतीय बाजार में अब इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,14,565 रुपये हो गयी है।
#3
TVS अपाचे 200 4V
भारत में 200cc सेगमेंट में सबसे दमदार मानी जाती RTR 200 4V बाइक, इसमें 197.75cc का इंजन दिया गया है, जो 20.21bhp की पावर के साथ 16.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 12.23 सेकेंड का समय लगता है।
कंपनी की यह बाइक अब 1,000 रुपये महंगी हो गयी है। मूल्य वृद्धि के बाद इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,33,065 रुपये हो गयी है।
जानकारी
कैसी थी नवंबर में TVS मोटर की बिक्री?
TVS मोटर ने नवंबर, 2021 में कुल 2,72,693 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 3,22,709 यूनिट्स का था।इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
इस साल अक्टूबर की तुलना में कंपनी ने नवंबर में 82,340 यूनिट्स कम बेची। इस तरह महीने-दर-महीने की सेल में TVS मोटर को नुकसान उठाना पड़ा है।