उत्तर भारत में आने वाले दिनों बिगड़ेगी हवा की गुणवत्ता, तापमान में आएगी गिरावट
उत्तर पश्चिम भारत के कई शहरों में शनिवार को हवा की गुणवत्ता खराब या बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। दिल्ली की बात करें तो यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब (AQI 324) दर्ज की गई। वहीं फरीदाबाद, गुरूग्राम और नोएडा समेत आसपास के इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही। आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी और बढ़ने वाली है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ और गति में बदलाव के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने वाला है।
हवा की रफ्तार धीमी होने से बढ़ेगा प्रदूषण
मौसम विभाग में वैज्ञानिक वीके सोनी ने बताया कि शुक्रवार को हवा की गति बढ़कर 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे हुई थी, लेकिन ऐसा अनुमान है कि 27 और 28 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो सकती है। जब पश्चिमी विक्षोभ के आसार बनते हैं तो हवा की गति धीमी हो जाती है, जिससे प्रदूषक तत्व एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में सांस लेना और मुश्किल हो जाएगा।
साल के अंतिम दिनों में बढ़ेगी ठंड
साल के अंतिम दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-27 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री का इजाफा देखा जा सकता है, लेकिन 28-30 दिसंबर तक इसमें 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है।
28 दिंसबर के बाद कम होगा न्यूनतम तापमान- जेनामनी
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि 28 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट आने का अनुमान है। दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में सर्दी अपने चरम पर होती है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह और कड़ाकेदार हो सकती है। अक्टूबर और नवंबर भी अन्य सालों की तुलना में ठंडे रहे हैं, लेकिन दिसंबर में अब तक सर्दी सामान्य स्तर पर रही है।
27-28 दिसंबर को कुछ हिस्सों में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस बार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र खास प्रभावित होगा। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है। वहीं 27 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी हुए बुलेटिन के अनुसार 28 दिसंबर के बाद हरियाणा और पंजाब समेत कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है।
कई इलाकों में चल सकती है शीतलहर
विभाग के अनुसार 28 और 29 दिसंबर को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ के कई इलाकों में भीषण शीतलहर देखने को मिल सकती है। इसी तरह उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर सकती है।