अब 30,000 रुपये से भी कम में किराये पर घर लाएं टाटा नेक्सन, सस्ता हुआ सब्सक्रिप्शन
भारत की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन को अब कम रुपये में बिना खरीदें घर लाने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने इसकी सब्सक्रिप्शन राशि को कम कर दिया है। अगस्त में कंपनी ने एक सब्सक्रिप्शन स्कीम की शुरुआत की थी, जिसके तहत बिना खरीदे लोग इसे किराये पर घर ला सकते हैं और अब कंपनी ने इसका किराया भी कम कर दिया है। यह सुविधा देने के लिए कपंनी ने ओरिक्स इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।
30,000 रुपये से भी कम में घर लाएं कार
कंपनी की इस सब्सक्रिप्शन स्कीम में नई टाटा नेक्सन खरीदने के बजाय उसे किराये पर ले सकते हैं। शुरुआत में सब्सक्रिप्शन प्लान 41,900 रुपये प्रति महीने का था। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर में इसे घटाकर 34,900 रुपये कर दिया था। अब एक बार फिर कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 29,500 रुपये कर दिया है। लोगों के पास 12 महीने, 24 महीने और 36 महीने तक के लिए सब्सक्रिप्शन स्कीम का फायदा उठाने का मौका है।
इन शहरों में मिल रही सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह सर्विस केवल दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में ही उपलब्ध है। कंपनी की इस धांसू स्कीम के तहत पीरियोडिक सर्विसिंग, डोर स्टेप डिलीवरी, 24×7 ऑन कॉल रोड साइड असिस्टेंट और फुल इंश्योरेंस कवरेज के साथ-साथ फ्री मेंटेनेंस भी मिल रहा है। यदि लोग 12 महीने के लिए कार किराये पर लेते हैं तो बाद में अपनी जरूरत के अनुसार इस सीमा को आगे भी बढ़ा सकते हैं।
स्कीम के तहत मिल रहा यह फायदा
इसके साथ ही कंपनी इस स्कीम को और भी लाभदायक बनाने के लिए ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार उनके घर पर या ऑफिस पर कार को चार्ज करने के लिए चार्जर इंस्टॉल करके देगी। यह स्कीम उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो बिजनेस या अपनी जरूरत के लिए कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन एक साथ लाखों रुपये खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे ग्राहक इसके तहत बिना कार खरीदे अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं।
क्या है इसकी खासियत?
इसकी खासियत की बात करें तो बता दें कि इसे टाटा की ZConnect टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। इसमें 30.2kwh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस SUV की बैटरी एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी बैटरी 15A के चार्जर से आठ घंटे में 20 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी 129bhp की पावर और 245nm का टॉर्क देती है।
कंपनी ने बढ़ाई कीमत
टाटा की नेक्सन भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों में से लोकप्रिय कार है। देश में इसकी काफी बिक्री हो रही है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए टाटा ने अभी त्योहारी सीजन से ठीक पहले इसके दाम भी बढ़ा दिए थे। इसके XZ प्लस और XZ प्लस LUX वेरिएंट्स की कीमतों को 26,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। हालांकि, एंट्री लेवल वेरिएंट XM की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।