गुजरात: पिछले कुछ दिनों में पकड़ी गई हजारों करोड़ रुपये की हेरोइन
क्या है खबर?
गुजरात में नशीले पदार्थों की बरामदगी लगातार जारी है और पिछले कुछ दिनों में हजारों करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हो चुकी है।
शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने संयुक्त अभियान में करीब 90 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 450 करोड़ रुपये है।
तस्करों ने पकड़े जाने से बचने के लिए धागों के जरिये तस्करी की योजना बनाई थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
नशे की तस्करी
तस्करी के लिए अपनाया नया तरीका
आधिकारिक बयान में बताया गया है कि तस्करों ने हेरोइन के घोल में धागे भिगो लिए और फिर उन्हें सूखाकर बैग में भर दिया।
DGP आशीष भाटिया ने बताया कि धागों की खेप लिए एक कंटेनर करीब पांच महीने ईरान से पीपावाव पहुंचा था। उसमें से चार संदिग्ध बैगों में 395 किलो धागे थे। जब इसकी फॉरेंसिंक जांच करवाई तो पता चला कि इनमें हेरोइन भरी हुई है। इन धागों से 90 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
बरामदगी
सोमवार को पकड़ी गई थी 280 करोड़ रुपये की हेरोइन
इससे पहले सोमवार को ATS और भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर में पाकिस्तान की तरफ से आई एक नाव से 280 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी।
एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान स्थित एक तस्कर गुजरात तट के जरिये नशे की तस्करी करने की कोशिश में है। इस पर कदम उठाते हुए ATS और तटरक्षक बल ने पाकिस्तान से आई एक नाव को पकड़ा और इस पर सवार नौ पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
21 अप्रैल को पकड़ी गई 1,300 करोड़ रुपये की हेरोइन
इसी महीने DRI और गुजरात ATS ने खुफिया जानकारी मिलने पर कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह से 260 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,300 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नशे की तस्करी पर DRI की कार्रवाई जारी है और पिछले साल एजेंसी ने 3,300 किलोग्राम हेरोइन, 320 किलोग्राम कोकिन और 230 किलोग्राम हशीष बरामद की थी।
इस साल भी DRI की राज्य की एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई जारी है।
जानकारी
देश में हेरोइन की तस्करी में हुआ है इजाफा
बीते तीन-चार सालों में देश में जब्त की गई हेरोइन की मात्रा में तेज उछाल देखा गया है।
जहां 2018 में DRI ने आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, वहीं 2021 में यह मात्रा बढ़कर 3,000 किलोग्राम हो गई। कल की पंजाब के अटारी चेक पोस्ट पर 102 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि नशे की तस्करी के लिए भारत एक ट्रांजिट प्वाइंट के तौर पर उभर रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
क्या है तस्करी बढ़ने की वजह?
तस्करी बढ़ने के कारण बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि इसकी एक वजह अफगानिस्तान में अफीम की फसल की खेती में वृद्धि हो सकती है।
ड्रग्स और अपराध के खिलाफ काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने बताया कि अफगानिस्तान में अफीम की अवैध खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले इलाके में 37 प्रतिशत इजाफा हुआ है, जिसका नियंत्रण अब तालिबान के पास है।
इसके अलावा तस्करी के लिए भारत के रास्ते का इस्तेमाल भी बढ़ा है।